शादी के न्योते में छपी है चेतावनी, आओ या न आओ, दारू और हर्ष फायरिंग की इजाजत नहीं

शादी में बंदूक गरजाने की इच्छा कुलांचें भर रही है, या दारू पीकर हंगामा करने की तमन्ना है, तो इस शादी में आपके लिए नो एंट्री है। इनविटेशन कार्ड पर छपा है- शादी में हर्ष फायरिंग और शराब का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है, ऐसे लोगों से निवेदन है, जो हर्ष फायरिंग और शराब के इच्छुक हैं, कृपया वो शादी में शामिल ना हों।

Update:2016-12-06 15:19 IST

 

बागपत: अब तक आपने शादी के निमंत्रणपत्रों पर मेहमानों से पधारने का विनम्र निवेदन ही छपा देखा होगा। लेकिन अब एक अनोखा निमंत्रणपत्र छपा है। इस कार्ड पर विवाह कार्यक्रमों के साथ ही चेतावनी भी छपी है। आना है तो आओ, वरना न आओ। पर शादी में हर्ष फायरिंग और शराब पीने की इजाजत नहीं है। शादियों में हर्ष फायरिंग से होने वाली मौतों और पियक्कड़ों के हुड़दंग के खिलाफ यह गंभीर पहल की है सेना के एक जवान ने। जवान ने चेतावनी वाले ये निमंत्रणपत्र संबंधियों और मित्रों को भेज दिए हैं।

शादी के निमंत्रण में चेतावनी

-दूल्हे सुभाष कश्यप ने निमंत्रणपत्र में विवाह कार्यक्रम के साथ ही यह भी छपवाया है कि शादी में आना है तो हर्ष फायरिंग और शराब से दूर रहना होगा।

-यानी, अगर शादी में बंदूक गरजाने की इच्छा कुलांचें भर रही है, या दारू पीकर हंगामा करने की तमन्ना है, तो इस शादी में आपके लिए नो एंट्री है।

-इनविटेशन कार्ड पर छपा है- शादी में हर्ष फायरिंग और शराब का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है, ऐसे लोगों से निवेदन है, जो हर्ष फायरिंग और शराब के इच्छुक हैं, कृपया वो शादी में शामिल ना हों।

-सुभाष ने यह फैसला उन घटनाओं के बाद किया जिनमें शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग में अक्सर मौत की खबरें आती हैं।

-इसी तरह शराब पीकर हंगामा करने वालों को भी कार्ड में नसीहत दी गई है कि, पीकर आना है तो न आएं।

अक्सर होती हैं मौतें

-सुभाष ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव में ही शादी की हर्ष फायरिंग में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई थी।

-इस मौत के बाद ही सुभाष ने हर्ष फायरिंग और शराब पीकर शादी में शामिल होने के खिलाफ मुहिम छेड़ने का फैसला किया।

-हालांकि, कार्ड पर सीधे चेतावनी लिखने से कई दोस्त और रिश्तेदार सुभाष से नाराज हुए, लेकिन वह अपने फैसले पर अटल हैं और परिजन उनके साथ हैं।

-इन दिनों भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसे ही एक मौके पर हुई फायरिंग में गोली लगने से स्टेज पर ही डांसर की मौत हो गई।

आगे स्लाइड्स में देखिए इस शादी से जुड़े कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News