उन्नावः यहां की सदर तहसील में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग तहसील के रिकॉर्ड रूम में लगी। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ज्यादातर रिकॉर्ड राख हो चुके थे। रिकॉर्ड रूम में आग किस वजह से लगी, ये अभी पता नहीं चला है, लेकिन साजिश की आशंका यहां के कर्मचारी दबी जुबान से जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें...मंडी भवन में साजिश के तहत आग लगने की चर्चा, एपीसी ने बिठाई जांच
रिकॉर्ड रूम में नहीं था कोई
-जब तहसील के रिकॉर्ड रूम में आग लगी, उस वक्त कोई वहां नहीं था।
-अचानक धुआं निकलते देख आग लगने का पता कर्मचारियों को लगा।
-उप जिलाधिकारी समेत कई अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।
-आग बुझने पर पता चला कि ज्यादातर रिकॉर्ड जलकर राख हो गए हैं।
-तमाम फाइलें दमकल के पानी की वजह से भी नष्ट हो गई हैं।
अहम दस्तावेज हो गए राख
-आवंटन की फाइलों समेत कई गांवों के राजस्व अभिलेख जलकर राख हो गए।
-तहसील के रिकॉर्ड रूम में पट्टे से संबंधित दस्तावेज भी रखे जाते हैं।
-खेतों और जमीनों का खसरा और खतौनी जलने से किसी गड़बड़ी के भी प्रकाश में आने की समस्या होगी।