Jhansi News: चर्च आगजनी का मास्टर माइंड निकला मुख्य आरोपी आकाश तिवारी, इसकी मदद से घटना को दिया था अंजाम
Jhansi News: जेल में जाकर झांसी पुलिस की टीम ने आकाश तिवारी व अन्य साथियों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान झांसी के युवकों के नाम भी प्रकाश में आए हैं।
Jhansi News: इटारसी-सुखतवा के चर्च-प्रार्थना हॉल में आगजनी करवाने वाला मास्टर माइंड झांसी का आकाश तिवारी निकला है। आकाश तिवारी ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए गूगल व वॉट्सएप पर अपना नेटवर्क फैल रखा था। वह नेटवर्क में नए उम्र के जूनूनी युवकों को अपने साथ पैसों का लालच देकर जोड़ता था। इसके लिए वह काम पूरा होते ही ऑनलाइन पेमेंट भी भेजता था। झांसी से गिरफ्तार किए गए आकाश तिवारी की कुंडी खंगालने के लिए झांसी पुलिस, इटारसी पहुंच चुकी है।
जेल में जाकर झांसी पुलिस की टीम ने आकाश तिवारी व अन्य साथियों से गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान झांसी के युवकों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। इस संबंध में एसएसपी राजेश एस का कहना है कि एक टीम को इटारसी भेजा गया हैं। वहां जाकर टीम अन्य लोगों से पूछताछ करेगी।
पैसा कहां से और किससे आता था?
पुलिस ने उससे पूछताछ में धार्मिक स्थल खासकर चर्च और मजार में आगजनी नुकसान पहुंचाने के पीछे के मकसद के बारे में उगलवा लिया है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण खुलासा नहीं किया। पुलिस अब उसकी फंडिंग के बारे में छानबीन कर रही है। आखिर उसके पास पैसा कहां से और किससे आता था। इसके पीछे और कौन-कौन हैं, जो पर्दे के पीछे सक्रिय थे, उनके बारे में भी सुराग लगाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मास्टर माइंड मुख्य आरोपी आकाश तिवारी से गहराई से पूछताछ की गई है। इसके पास घटनाओं को करवाने के लिए पैसा कहां से आया है, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। उसके सभी बैंक एकाउंट, पैसों के लेनदेन, फंडिंग सहित सोशल मीडिया, गूगल नेटवर्क की सर्चिंग की जा रही है। मोबाइल के डेटा, फोन कॉल्स की भी डिटेल निकलवाकर साइबर सेल ने जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अपराधों से जुड़ी कुंडली भी बनाई जा रही है।
चर्च-मजार पर जो पूर्व नियोजित तरीके से आगजनी की घटनाएं इसने करवाई है, इसके बारे में अभी तक की गई जांच में यही सामने आया है कि वह रामचरितमानस को जलाने वाली घटना के बाद से ही अपने धर्म के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ज्यादा सक्रिय हो गया था। घटनाओं को अंजाम देने धर्म से जुड़े युवकों को वह पैसों का लालच देकर जोड़ लेता था। ऐसे युवक इसके बहकावे में इस तरह के कृत्य करने में शामिल हो जाते थे। मास्टर माइंड आकाश तिवारी एमबीए की पढ़ाई औऱ रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने के बाद सही कैरियर-नौकरी के प्रति भटक गया था।
दोस्त भेजता था लोकेशन
आकाश ने फैजाबाद अयोध्या निवासी साथी अवनीश पांडेय को इस वारदात के लिए चुना था। अवनीश सवा साल से इटारसी की रेलवे कालोनी में रह रहा था। आकाश तिवारी झांसी से गूगल लोकेशन पर अवनीश को मप्र के धार्मिक स्थलों का पता देता था। पहले खेड़ा और सुखतवा के चर्च को निशाना बनाने के बाद इन आरोपितों के निशाने पर एमपी की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम समेत अन्य शहरों के धार्मिक स्थल थे, जिन्हें आगामी एक माह में नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहते थे। आकाश ने इस काम के बदले में अवनीश को ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर किए थे।
यह लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहने वाला आकाश तिवारी, फैजाबाद अयोध्या निवासी अवनीश पांडेय और इटारसी के 12 बंगला निवासी शिवा राय को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।