ईद पर तनाव: मौलाना ने कहा-मंदिर शैतान का घर है और मस्जिद खुदा का

Update: 2016-07-08 04:46 GMT

बरेली: थाना देवरनियां के गांव गनुनगला में ईद की नमाज से पहले मस्जिद में तकरीर के वक्त एक मौलाना ने मंदिर और गाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मौलाना ने कहा कि मंदिर शैतान का घर है और मस्जिद खुदा का घर है। मौलाना ने कहा कि गाय 5 लीटर दूध देती है तो उसे गौ माता कहते हैं जबकि भैस 15 लीटर दूध देती है तो उसे नानी क्यों नहीं कहते हैं।

लाउडस्पीकर पर मौलाना की ऐसी टिप्पणी सुनकर गांव में तनाव फैल गया। एक पक्ष के लोगों ने कड़ा विरोध जताते हुए मस्जिद पहुंचकर मौलाना का घेराव किया। पुलिस ने मौलाना को भीड़ से बचाकर गांव के बाहर भिजवा दिया और फिर नमाज अदा कराई गई। गुस्साएं लोगों ने थाने में मौलाना सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें... बजरंगबली बने योगी, राम मंदिर बनवाने के लिए आसमान में उड़े

क्‍या है मामला

-थाना देवरनियां के गनुनगला में लाउडस्पीकर पर विवादित तकरीर को लेकर तनाव फैल गया।

-ईद की नमाज से पहले सुबह नौ बजे मस्जिद में मौलाना ने अपनी तकरीर में मंदिर और गाय पर अभद्र टिप्पणी की।

-इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग बिजौरिया मस्जिद में जमा हो गए।

-आक्रोशित भीड़ ने मस्जिद पहुंचकर मौलाना का घेराव कर दिया।

यह भी पढ़ें... UP में CM कैंडिडेट पर BJP में गुटबाजी, छात्रों ने लगाया विवादित बैनर

एक पक्ष का आरोप

-थाना देवरनियां के गनुनगला गांव में एक पक्ष ने ईद की नमाज से पहले चमन नगरिया निवासी मौलाना राशिद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का आरोप लगाया है।

-गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे मस्जिद में मन्दिरों के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गईंं।

-मस्जिद के लाउडस्पीकर से मौलाना ने गाय और मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

-ये बातें सुनने के बाद एक पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया।

-वे इकट्ठा होकर मस्जिद पहुंच गए और मौलाना का घेराव कर दिया।

-इसकी सूचना जब दूसरे समुदाय को मिली तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

-तीखी नोक-झोक शुरु हो गई, मामला मारपीट तक पहुंचता उससे पहले ही पुलिस आ गई।

-पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए मौलाना को गांव से बाहर निकलवाया गया।

-लोगों को शांत करने के लिए लाठियां भांजकर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया गया।

-इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मौलाना ने क्‍या की विवादित टिप्‍पणी

-मंदिर शैतान का घर है और मस्जिद खुदा का घर है।

-गाय 5 लीटर दूध देती है तो उसे गौ माता कहते हैं जबकि भैस 15 लीटर दूध देती है तो उसे नानी क्यों नहीं कहते हैं।

-स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के लिए कहा कि ये शरीयत में हराम है और इस्लाम धर्म के खिलाफ है।

-हिन्दुओं के जो त्योहार हैं होली और दीवाली वो सिर्फ पूड़ियां खाने के लिए हैं।

यह भी पढ़ें... अखलाक के परिवार के खिलाफ आरोपी पक्ष ने दी तहरीर, गांव में तनाव

 

गणतंत्र दिवस और स्‍वतंत्रता दिवस का किया विराेध

-आरोपी मौलाना सहित खालिद, इरशाद अहमद, साहिल, इल्यास, जाकिर ताशिम, इस्माइल तथा पप्पू आदि के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।

-ग्रामीणों का यह आरोप भी है कि पांच दिन पहले मौलाना ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस का विरोध करने का आह्वान किया था।

-इससे भी लोगों के बीच खासा आक्रोश था।

गांव की मस्जिद मुतावल्ली खालिद

किसी भी धर्म के लिए ऐसी बातें नही करनी चाहिए थी, पहले ही लोगों ने समझाया था पर वह नही माने, आखिरकार गांव में बेवजह माहौौल खराब हो गया।

सीओ बहेड़ी प्रमोद यादव ने क्‍या कहा

-घटना प्रकाश में आई थी, किसी मौलाना के किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी करने के आरोप लगे थे, पर अब सब शांत है, दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया गया था।

Tags:    

Similar News