लखनऊ से मायावती LIVE: बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है
बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर माया ने कहा, बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है। गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है। लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा। बीएसपी-एसपी कार्यकर्ता गिले-शिकवे भूलकर साथ काम करें।
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर माया ने कहा, बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है। गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है। लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा। बीएसपी-एसपी कार्यकर्ता गिले-शिकवे भूलकर साथ काम करें।
मायावती ने स्वयं पर लिखी किताब का विमोचन किया। इस किताब में मायावती के जीवन संघर्ष का वर्णन है।
ये भी देखें :PM LIVE: कनेक्टिविटी से ओडिशा के टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा
और क्या कहा माया ने
मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए: मायावती
अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल: मायावती
बीजेपी-आरएसएस ने धर्म की राजनीति की: मायावती
बीजेपी ने बजरंग बली को जाति में बांटा: मायावती
जुमे की नमाज पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल: मायावती
बीएसपी धन्ना सेठों की गुलामी नहीं करती: मायावती
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी को भी साथ में लेकर रक्षा सौदों के लिए नीति बनानी चाहिए, जिससे ऐसे सौदों में भ्रष्टाचार की आशंका न रहे।
कांग्रेस ऐंड कंपनी को भी सबक सिखाने की जरूरत: मायावती
किसानों की कर्जमाफी के लिए एक राष्ट्रनीति बनाने की जरूरत: मायावती
मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार को भी नसीहत दी
कर्जमाफी पर कांग्रेस सरकारों पर सवाल उठ रहे हैं. मायावती
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने बीजेपी को सबक सिखाया: मायावती
ये भी देखें : संक्रांति : CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, गठबंधन पर की निशानेबाजी
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है: मायावती
गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है: मायावती
लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा: बीएसपी चीफ मायावती
देश की जनता देश का पीएम तय करेगी: मायावती