माया ने मोदी की रैली को बताया फ्लाॅप, कहा- घटना स्थल पर नहीं गए CM और PM

बसपा मुखिया मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को फ्लाॅप करार देते हुए कहा है कि रैली के लिए पड़ोसी राज्यों से भाड़े की भीड़ जुटाने की कोशिश हुई। जो भीड़ रैली स्थल पर मौजूद थी, उसमें बड़ी संख्या में सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात थे।;

Update:2016-11-20 19:25 IST

लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को फ्लाॅप करार देते हुए कहा है कि रैली के लिए पड़ोसी राज्यों से भाड़े की भीड़ जुटाने की कोशिश हुई। जो भीड़ रैली स्थल पर मौजूद थी, उसमें बड़ी संख्या में सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसके अलावा आगरा में रैली के बाद पीएम बगल में ही कानपुर देहात के रेलवे दुर्घटना स्थल पर नहीं गए। सीएम अखिलेश यादव ने भी घटना स्थल का दौरा नहीं किया। यह जनहित की अनदेखी है।

यह भी पढ़ें ... ट्रेन हादसे पर बोले अखिलेश- जांच तो होती रहेगी, पहले बचानी है लोगों की जान

पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को जारी एक बयान में 500 और 1,000 रुपए की नोटबंदी पर मोदी सरकार की सोच को जनविरोधी और दमनकारी बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं और मंत्रियों को इससे भले ही कोई परेशानी नहीं आ रही हो, लेकिन देश के करोड़ों लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। इसकी अनदेखी करने के बजाए उन्हें दूर करने के लिए केवल घोषणाएं नहीं बल्कि सार्थक प्रयास करना चाहिए। पिछले लगभग 15 दिनों से लोगों में त्राहि-त्राहि मची है। जनता को अपनी मेहनत की कमाई का पैसा भी बैंको से नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें ... मोदी का ममता पर निशाना, बोले- चिटफंड में करोड़ों डकारने वाले पूछते हैं सवाल

चुनाव के वक्त आवासहीनों के लिए मकान बनाने की योजना की आई याद

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें चुनाव के ठीक पहले आवासहीनों के लिए कुछ मकान बनाने की योजना शुरु करने की याद आई है, जबकि सत्ता में आने के बाद सरकार पूंजीपतियों का हित साधने में लग गई थी, यह काम अब भी लगातार जारी है। रेलवे की कुछ स्थानीय स्तर की योजनाएं पूरी तरह से एक चुनावी हथकंडाहै। जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- BSP सरकार बनने पर अखिलेश के सभी फैसलों की होगी समीक्षा

रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच

मायावती ने रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय और समयबद्ध जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जो भी मुख्य दोषी हैं। उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

मोदी सरकार से जनता नोटबंदी के फैसले का भी हिसाब लेगी।

Tags:    

Similar News