लखनऊ: बीजेपी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी बयान पर बसपा सुप्रीमों मायावती की चुटकी लेते हुए कहा है कि जिस दल के लोकसभा में सदस्यों की संख्या शून्य है। उसका यह बयान हास्यापद है।
यह भी पढ़ें: मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 22 जख्मी, PM ने अस्पताल जाकर जाना हाल
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि यूपी की चार बार सीएम रहते मायावती को कभी गरीबों की याद नही आई। जातिवाद का विष बोकर मुख्यमंत्री तो बन गई, पर जिनकी हितैषी होने का स्वांग रचती थी उनके घर कभी गई क्या? धन संग्रह और अपने व परिवार के लिए महलों का निर्माण किया। अब कलई खुल जाने से हताशा में तथ्यविहीन बाते कर रही है।
शुक्ल ने मायावती से पूछा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दलित आरक्षण पर आपकी चुप्पी का कारण क्या है? एक वर्ग शरीयत अदालत की बात कर बाबा साहब के संविधान को नकारने की कोशिश कर रहा है इस पर बसपा का स्टैण्ड क्या है? तीन तलाक और हलाला जैसे घृणित परम्पराओं पर बसपा का क्या रूख है?