राम मंदिर पर बोली मायावती, नींव रखने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने का श्रेय भाजपा को मिलता देख बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है।
लखनऊ: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने का श्रेय भाजपा को मिलता देख बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी कुछ विराम लगा है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने सलाह दी है कि कोर्ट के इस फैसले को अब सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें:धमाके से हिली दुनिया: 100 लोगों के हो गए टुकड़े-टुकड़े, हजारों की जान खतरे में
मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा
मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है लेकिन दुख की बात यह है कि यह स्थल राम मंदिर व बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है, लेकिन इसका सुप्रीम कोर्ट ने अंत किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। मायावती ने लिखा है कि कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहां राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है। बसपा का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे उनकी पार्टी स्वीकार करेगी।
ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में जश्न: Article 370 संशोधन की सालगिरह, घर-घर में फहरा तिरंगा
बता दे कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया और उसके बाद अपने संबोधन में कहा कि उनका यहां आना स्वाभाविक था, क्योंकि राम काज कीजे बिनु मोहि कहां विश्राम। भारत आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। सोमनाथ से काशी विश्वनाथ तक, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, लक्षद्वीप से लेह तक आज पूरा भारत राम मय है।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।