Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक महाकुम्भ में डुबकी लगा चुके हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-04 11:37 IST

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ ने आस्था की डुबकी लगाने के लिए भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आये हैं। आज उन्होने महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाई है। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। साथ ही संगम में मंत्री स्वतंत्रदेव, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सतुआ बाबा ने भी आस्था की डुबकी लगाई है। जानकरी के लिए बता दें की सबसे पहले मुख्यमंत्री भूटान नरेश के साथ सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुचे। जिसके बाद वो वहां से किला घाट गए और उसके बाद संगम नोज की तरफ आगे बढ़े। संगम नोज की तरफ जाते हुए उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया। आज संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भूटान नरेश सीधे हनुमान मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने लेटे हनुमान जी के दर्शन किया है। इस दौरान भी सीएम योगी उनके साथ मौजूद थे।

भूटान नरेश ने छोटा चांदी का कलश किया भेंट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश जिम्मे खेसर नामग्ययाल वांगचुक ने मां गंगा को दुग्ध व माला अर्पित कर आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को अपने हाथों से छोटा चांदी का कलश भेंट किया। दोनों ने गंगा की जलधारा में कलरव कर रहे साइबेरियाई पक्षियों को पीले रंग की बास्केट में दाना रखकर चुगाया, जिससे सुंदर दृश्य बना। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा।


पीएम मोदी कल जायेंगे महाकुंभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। उनके दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु व प्रसिद्ध हस्तियां स्नान कर रही हैं। अब तक गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, योगी कैबिनेट के मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Tags:    

Similar News