ताबड़तोड़ फायरिंग: भाजपा नेता की करतूत आई सामने, होगा तगड़ा ऐक्शन
वहीं अब इस मामले को लेकर पुलिस ने छान-बीन शुरू कर दी है। कानूनी तौर पर लाइसेंसी पिस्टल, बंदूक आदि से हर्ष की फायरिंग की इजाजत नहीं है। अब पूर्व विधायक इस मामले में फंस सकते हैं।
मेरठ: पूरे देश में 14 नवंबर को दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था। दिवाली की धूम में कुछ बहुत से लोग अलग-अलग कारनामा करते हुए वायरल हो जाते हैं। ऐसी एक खबर यूपी के मेरठ से आ रही है जहां हस्तिनापुर में पूर्व विधायक और भाजपा नेता दीपावली के मौके पर लाइसेंसी पिस्टल से हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आये। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने अपने बेटे से फायरिंग करते वक़्त वीडियो भी बनवाया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें:पटना पहुंचे बीजेपी के ये बड़े नेता, जानिए विधायक दल की बैठक में क्या-क्या हुआ?
वहीं अब इस मामले को लेकर पुलिस ने छान-बीन शुरू कर दी है। कानूनी तौर पर लाइसेंसी पिस्टल, बंदूक आदि से हर्ष की फायरिंग की इजाजत नहीं है। अब पूर्व विधायक इस मामले में फंस सकते हैं।
अपने बेटे से इसका वीडियो भी बनवाया
जानकारी के मुताबिक हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने दीपावली पर पटाखों के बैन होने का बहाना लेकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और अपने घर के बाहर आकर फायरिंग की। उन्होंने अपने बेटे से इसका वीडियो भी बनवाया।
ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा ऐलान: युवाओं को देगी मोटरसाइकिल, लोगों में खुशी की लहर
जिसके बाद भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया, जो काफी तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही जानकारी मिली पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के नियमों के तोड़ने का केस दर्ज हो सकता है। लाइसेंसी हथियारों का यूज़ अपनी सुरक्षा के लिए ही किया जाता है, उसके भी बहुत से नियम हैं, जिनका पालन जरूरी है। हर्ष फायरिंग की तो बिल्कुल परमिशन नहीं है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।