Meerut: रक्षाबन्धन पर यूपी रोडवेज कार्मिकों व अधिकारियों के अवकाशों पर रोक, विशेष परिस्थितियों पर होगी अनुमति

रक्षाबन्धन पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 9 अगस्त से 14 अगस्त तक रोडवेज के कर्मिकों और अधिकारियों के अवकाशों पर प्रतिबिंध लगाया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-08-08 20:10 IST

UP Roadways Bus (Photo Newstrack)

Meerut: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) ने रक्षा बंधन मनाने के लिए बहनों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग (Roadways Department) ने योजना तैयार कर ली है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रोडवेज अधिकारियों द्वारा सभी चालकों व परिचालकों समेत रोडवेज के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के 9 अगस्त से 14 अगस्त तक सभी प्रकार के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप्र परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्रीय प्रबन्धक के.के.शर्मा (Meerut Regional Manager KK Sharma) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में लगातार ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी मुख्यालय स्तर से लागू की जाएगी।

रक्षाबन्धन पर रोडवेज विभाग अधिकारियों ने किए अवकाश प्रतिबन्धित

रक्षा बंधन पर्व (raksha bandhan festival) पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए इधर से उधर जाएंगी। बहनों को सुविधा देने के लिए शासन ने 10 अगस्त की रात बारह बजे से रक्षा बंधन पर्व तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इसी के चलते जिला रोडवेज विभाग अधिकारियों ने बहनों को सुविधा देने के लिए अवकाश प्रतिबन्धित किये हैं।

बहनों को रोडवेज विभाग शून्य बैलेंस वाला टिकट देगा: क्षेत्रीय प्रबन्धक

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक के.के.शर्मा (Meerut Regional Manager KK Sharma) ने सोमवार को बताया कि इधर से उधर जाने वाली बहनों को रोडवेज विभाग शून्य बैलेंस वाला टिकट देगा। ताकि कोई भी चालक व परिचालक कोई गड़बड़ी न कर सकें और बहनों को यात्रा में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 9 अगस्त से 14 अगस्त की अवधि में रोडवेज के किसी भी चालक, परिचालक एवं तकनीकी कार्मिकों को किसी भी प्रकार का अवकाश विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर स्वीकृत नहीं किया जायेगा. संविदा पर कार्यरत कार्मिकों कार्मिकों पर भी यह आदेश लागू रहेगा।

इन स्थानों के लिए बसों के संचालन की व्यवस्था

क्षेत्रीय प्रबन्धक के अनुसार रक्षाबन्धन पर्व के मौके पर मेरठ से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, रिषिकेश, आगरा, लखनऊ, बरेली आदि सभी स्थानों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है।

9 से 14 अगस्त के बीच रोडवेज के सभी वाहनों को ऑन रोड कराये जाने के कड़े निर्देश

उधर,परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा 9 अगस्त से 14 अगस्त के बीच रोडवेज के सभी वाहनों को ऑन रोड कराये जाने के कड़े निर्देश समस्त डिपो फोरमैनों को दिए हैं। मुख्यालय द्वारा दि गए निर्देशों के अनुसार ऑफ रोड तथा ब्रेक डाउन की अवस्था में संबंधित डिपो फोरमैनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News