कर लो दावत की तैयारी: अप्रैल से जुलाई तक खूब बजेंगी शहनाई, यहां जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

Meerut Wedding Seasion: कल लो दावत की तैयारी: खरमास समाप्त होने के बाद वैवाहिक सहित सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। 15 अप्रैल से शादियों की धूम रहेगी और खूब शहनाई बजेगी। यह मुहूर्त जुलाई माह तक रहेंगे।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-12 22:27 IST

मेरठ: अप्रैल से जुलाई तक खूब बजेंगी शहनाई: Photo - Social Media

Meerut: बैसाखी यानि 14 अप्रैल को खरमास समाप्त हो रहा है। खरमास समाप्त होने के बाद वैवाहिक सहित सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। यानि 15 अप्रैल से शादियों की धूम रहेगी और खूब शहनाई बजेगी। यह मुहूर्त जुलाई माह तक रहेंगे। अप्रैल से जुलाई तक कुल 35 दिन शहनाई बजेगी। वहीं अप्रैल माह के 15 दिन में कुल सात दिन मुहूर्त हैं, यानि हर दूसरे दिन शहनाई सुनाई देगी।

इसके अलावा मई में कुल 13 दिन, जून में नौ और जुलाई में कुल छह मुहूर्त हैं। शादियों की धूम के चलते सर्राफ बाजार (Saraf Bazar) से लेकर शादी विवाह के कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

मुहूर्त शुभकारी व मंगलीय

यह मुहूर्त शुभकारी व मंगलीय है। इस कारण इन दिनों शादी करने की ज्यादा होड़ है। कोरोना संक्रमण के दौरान दो साल अधिकांश लोगों ने न चाहते हुए भी शादी समारोह साधारण तौर पर करवाए। अब सरकार ने पाबंदियां हटा दी हैं। जिसके बाद इन दिनों में लोगों ने बड़े समारोह की योजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है।

विवाह के शुभ मुहूर्त 15 अप्रैल से शुरू

भारतीय सनातन परंपरा में विवाह के शुभ मुहूर्त 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इन दिनों घरों से लेकर बैंकेट हॉल, मंदिर-मठों, धर्मशालों में वैवाहिक मांगलिक गीत सुनाई देंगे। ऐसे में जिन घरों में विवाह है, वहां इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

बता दें कि 20 फरवरी से हिंदुओं के शादी विवाह का सहालग बंद चल रहा है। अब 14 अप्रैल से फिर सहालग शुरू हो रहा है। शुभ लग्न अधिक होने के कारण अप्रैल, मई, जून तक शादियों की धूम रहेगी। 9 जुलाई तक शादी-विवाह होंगे। दस जुलाई से सहलाग बंद हो जाएगा।

यह रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

महीना - तिथि

अप्रैल 15, 19, 20, 21, 22, 23, 28

मई 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 20, 25, 26, 31

जून 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21, 22

जुलाई 1, 3, 5, 6, 7 और 8

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News