Meerut News: हाईवे पर पर टैम्पो लूट करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का मेरठ पुलिस ने किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार
Meerut Crime News: मेरठ पुलिस और सर्विलास टीम ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर हाईवे पर टैम्पो लूट करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का खुलासा करने का दावा किया है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जनपद की थाना खरखौदा पुलिस (Police Station Kharkhoda) और सर्विलास टीम ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर हाईवे पर टैम्पो लूट करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग (robbing interstate gang) का खुलासा करने का आज दावा किया है।
गिरोह के सदस्य हाईवे पर खड़े होकर पहले तो सवारी के रूप में टैंम्पों में सवार होते थे। और फिर मौका देखकर टैंम्पों और उसमें सवार लोंगो को लूट लेते थे। पुलिस ने इनके पास से लुटे गये टैम्पों, मोबाइल के अलावा अवैध हथियार और नगदी बरामद की हैं।
लूटे गये ऑटो, मोबाईल व नगदी बरामद
पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया कि थाना खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा हाईवे पर ऑटो व ऑटो में बैठाकर सवारियो से लूट करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग के पांच लूटेरों को थाना खरखौदा क्षेत्र से करीब आठ दिन पहले लूटे गये ऑटो, मोबाईल व नगदी तथा अन्य थाना क्षेत्रों से लूटे गये मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 395, 412 भादवि में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुहैल पुत्र फहीमुद्दीन, अक्षय शर्मा पुत्र राकेश शर्मा , शक्ति पुत्र विनोद नाई , साहुल पुत्र फहीमुद्दीन व शावेज पुत्र मौहम्मद शाहिद हैं। अभियुक्तों द्वारा लूट की ताजा वारदात बीती 15 मार्च को ग्राम उलधन थाना खरखौदा निवासी तालिब पुत्र भूरे निवासी जनपद मेरठ से की गई थी। लुटेरे तालिब से उसका ऑटो, नोकिया की पैड व 5000 रूपये लूट कर ले गये थे।
अर्न्तराज्यीय लूट करने वाले पांच लुटेरे गिरफ्तार
इस मामले में थाना खरखौदा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए अर्न्तराज्यीय लूट करने वाले पांच लुटेरों को आज तड़के गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से लूटा हुआ टैम्पू, मोबाईल व नगदी बरामद हुई है ।
सवारीयों से करते थे लूट
एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे रात में सवारी के रूप में टैम्पो स्टैण्ड पर खडे होकर टैम्पो बुक करते है और हाईवे पर ले जाते समय मौका देखकर बहाने से टैम्पो रूकवाकर टैम्पो चालक से टैम्पो, नकदी और मोबाईल लूट कर ले जाते है तथा लूटे हुये टैम्पो में वे लोग सवारी बैठाकर उनको मौका देखकर लूट लेते है ।
पिछले पन्द्रह दिनों में इन्होने दो टैम्पो लालकुआ से बाबूगढ , गढमुक्तेश्वर के लिये बुक कराकर लूटे थे और उनमें से एक टैम्पो में डासना से एक लडके को सवारी के रूप में बैठाकर हापुड मुरादाबाद हाईवे पर नगदी, मोबाईल लूटा था और हापुड गुरूदारे से एक टैम्पो मेरठ के लिये बुक करके खरखौदा के पास टैम्पो पेशाब करने के बहाने रोककर तमंचा दिखाकर टैम्पो चालक का टैम्पो मोबाईल और नगदी लूट ले गये थे