Meerut News: मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 118 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन, खिले चेहरे

Meerut News:जनपद मेरठ के एएस डिग्री कॉलेज मवाना में लगे रोजगार मेले में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों के लिए कुल 118 प्रतिभागियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र की कुल 10 कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-02-19 21:30 IST

मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 118 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन, खिले चेहरे: Photo- Newstrack

Meerut News: जनपद मेरठ के एएस डिग्री कॉलेज मवाना में लगे रोजगार मेले में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों के लिए कुल 118 प्रतिभागियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र की कुल 10 कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उ०प्र० कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना' (डी०डी०यू०-जी०के०वाई०) के अन्तर्गत आज ए०एस० डिग्री कॉलेज मवाना, विकास खण्ड- मवाना, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्योरेंस/ बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं।


कम्पनियों द्वारा 118 अभ्यर्थियों का चयन 

कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 9000 रु० और अधिकतम 20000 रु० मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 275 अभ्यर्थियों में, जो कि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसके सापेक्ष 118 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश प्रधान द्वारा चयनित छात्र/छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी तथा चयनित 118 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। जिला समन्वयक द्वारा विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला।


कॉलेज के प्राचार्य डा० अरूण कुमार द्वारा चयनित छात्रों को कॉलेज प्रांगण में प्रथम बार रोजगार मेला आयोजित करने हेतु धन्यवाद देते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने का अनुरोध किया एवं सभी चयनित छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री आदित्य गोयल, उदयवीर सिंह, अश्वनी कुमार, कुल्दीप सिह, मोहित कुमार, अंकज, सुधीर कुमार एमआईएस, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags:    

Similar News