Meerut News: बेरोजगारों को नौकरी व लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग सरगना सहित 9 गिरफ्तार

Meerut News: एसटीएफ जांच कर रही है कि इन दस्तावेज का कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया है। आरोपियों ने कई फर्जी आइडी पर सिम लिए हुए हैं। ठगी करने के बाद संबंधित नंबरों को ये गिरोह बंद कर देता था।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-05-16 10:10 IST

Meerut News (Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के गंगानगर क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना समेत नौ सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने आज यानि गुरुवार सुबह एसटीएफ को मिली इस सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के नाम रसूलपुर औरंगाबाद, थाना भावनपुर निवासी नरेंद्र सिंह चौहान, लकी, उत्कर्ष तोमर, विपिन, संजय, हर्ष तोमर, जॉनी, आशीष चौहान और मनीष कुमार हैं। इनमें नरेन्द्र चौहान पकड़े गये गिरोह का सरगना है। इसने 2016 में लोन के नाम पर ठगी करने का कारोबार शुरु किया था। इस गिरोह द्वारा बेरोजगार युवकों का डाटा खरीदकर इन लोगों को 8 से 10 हजार रुपये महीने की नौकरी पर रखा जाता था। इसके बाद इन लोगों से कॉल कराकर ऐसे लोगों को जाल में फंसाते थे, जिन्हें लोन चाहिए। लोन पास कराने के नाम पर रकम वसूली जाती थी और धोखाधड़ी की जाती थी। इन लोगों के दस्तावेज का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। एसटीएफ जांच कर रही है कि इन दस्तावेज का कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया है। आरोपियों ने कई फर्जी आइडी पर सिम लिए हुए हैं। ठगी करने के बाद संबंधित नंबरों को ये गिरोह बंद कर देता था।

आरोपियों के पास से ये सामान बरामद

पकड़े गये अभियुक्तों के कार्यालय से ही एक लैपटॉप, एक मॉनीटर, सीपीयू, एक प्रिंटर, 29 मोबाइल फोन, नौ डाटा रजिस्टर, पांच आधार कार्ड, नौ पेज टारगेट डाटा, डाटा खरीदने के तीन बिल, चार फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आधार कार्ड कॉपी, चार लोगों के ज्वाइनिंग लेटर, दो फर्जी लोन ऑफर लेटर, 2 लोन एप्लीकेशन फॉर्म, तीन एटीएम कार्ड बरामद किए गये हैं। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा कई बैंक खाते भी फर्जी तरीके से खुलवाए हैं। इनकी जांच भी एसटीएफ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

Tags:    

Similar News