Meerut News: रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यार्थियों के खिले चेहरे, सांसद बोले- रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए

Meerut News: अब रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने रोजगार मेलों में चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन किया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-02-03 21:38 IST

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यार्थियों के खिले चेहरे, सांसद बोले- रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अन्तर्गत आज चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इण्टर कॉलेज माछरा, विकास खण्ड-माछरा, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में 11 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 25000 रू0 मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 240 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 180 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया, जिसके सापेक्ष 86 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

रोजगार आपके द्वार

कार्यक्रम का उद्घाटन मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी द्वारा किया गया। अपने उद्धबोधन में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि 'रोजगार आपके द्वार' रोजगार मेले के माध्यम से एक अच्छा प्रयास है। पहले ऐसे रोजगार मेले मुख्यालय स्तर तक ही सीमित थे। अब इन्हें ब्लॉक स्तर पर आयोजित कर ग्रामीण युवाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है। अब रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने रोजगार मेलों में चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन किया।


नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी एवं ब्लॉक प्रमुख अशोक त्यागी द्वारा चयनित 86 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। कालेज के प्रधानाचार्य राजेश त्यागी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होनें युवाओं को जीवन में कठिनाईयों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उप्र कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। सहायक निदेशक सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला। जिला समन्वयक सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साकेत मेरठ द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्वयाद ज्ञापित किया गया।

कालेज के प्रधानाचार्य राजेश त्यागी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जनपदीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Tags:    

Similar News