Meerut News: आतिर रिज़वी लगातार चौथी बार बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता

Meerut News: आतिर रिज़वी ने राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) में प्रदेश महासचिव(संगठन) और प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी एक बार फिर मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-09-14 19:04 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ के आतिर रिज़वी को एक बार फिर राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) में प्रदेश महासचिव(संगठन) और प्रदेश प्रवक्ता पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि लगातार चौथी बार आतिर रिज़वी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आतिर रिज़वी ने राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) में प्रदेश महासचिव(संगठन) और प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी एक बार फिर मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी के रूप में जो स्नेह और समर्थन संगठन से मिला उसके लिए हृदय से कृतज्ञ हूं। मुझ पर निरंतर विश्वास व्यक्त करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष जयंत चौधरी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिलनवाज़ ख़ान समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) उत्तर प्रदेश की समीक्षा बैठक में भाग लेकर लौटे आतिर रिज़वी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से आये पार्टी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर पार्टी की नीतियों को मज़बूती से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव(संगठन) त्रिलोक त्यागी ,विधायक अशरफ़ अली ख़ान ,क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन, प्रवक्ता अनिल दुबे ,प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक न्याय संगीता दोहरे ,जिला अध्यक्ष मेरठ मतलूब गौड़ ,क्षेत्रीय अध्यक्ष(अल्पसंख्यक) मारूफ अली,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आस मोहम्मद,जिला अध्यक्ष मेरठ डॉ. इक़बाल मालिक, जिला अध्यक्ष शामली उमरदीन मंसूरी, जिला अध्यक्ष बागपत इरफ़ान मालिक, शबाब आलम, मो. कैफ आदि सैकड़ो पार्टी पदाधिकारीयों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News