Meerut News: भाकियू शुक्रवार को करेगी जिला मुख्यालय का घेराव, पंजाब सरकार की कार्रवाई पर उग्र हुए किसान

Meerut News: सरकार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की सातवें दौर की बातचीत विफल रहने के अवसर को ‘मोर्चा हटाओ अभियान’ के लिए चुना।;

Update:2025-03-20 21:07 IST

Meerut News

Meerut News: पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 माह से धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई से मेरठ समेत वेस्ट यूपी के किसानों में गहरा आक्रोश दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आव्हान पर भाकियू की मेरठ शाखा के अध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में किसानों द्वारा कल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। 

 भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 माह से धरने पर बैठे किसानों को भगवंत मान सरकार ने सुनियोजित ढंग से हटाकर दोनों मोर्चों पर बुलडोजर चलवा दिया है। सरकार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की सातवें दौर की बातचीत विफल रहने के अवसर को ‘मोर्चा हटाओ अभियान’ के लिए चुना। रात को ही दोनों मोर्चे खाली करवा लिए। भाकियू नेता ने कहा कि पंजाब सरकार का यह तानाशाही रवैया है।

लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन और अधिकारियों को बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था। वहीं भाकियू प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब की जत्थेबंदी जो फैसला लेगी, भाकियू उनके साथ हैं। प्रवक्ता ने बताया कि फइलहाल कल 21 मार्च को मेरठ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में हर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

 प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आंदोलित किसानों पर की गई कार्रवाई से किसान नाराज हैं। इस प्रकरण को लेकर कल जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय में पहुंच कर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को देंगे। प्रवक्ता के अनुसार स्थानीय मुद्दों पर भी भाकियू नेता प्रशासन से वार्ता करेंगे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई है जो कि गलत है। आंदोलन किसानों का अधिकार है। पंजाब सरकार की कार्रवाई आंदोलन को दबाने का प्रयास है जिसे किसान नहीं सहेगा।

Tags:    

Similar News