Meerut News: नशा माफिया के विरोध में शिवसेना ने घेरा SSP कार्यालय
Meerut News: ज्ञापन एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने लिया और नशा माफिया पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।;
Meerut News
Meerut News: महानगर में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के विरोध में शिवसेना (उद्धव) इकाई ने अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में एस. एस. पी कार्यालय का घेराव कर नशा माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने लिया और नशा माफिया पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यू. पी. प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिव सेना दिसम्बर माह से ही अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलायें हुए है इसके अंर्तगत सर्वप्रथम प्रथम जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया गया था उसके पश्चात शिवसेना ने अवैध नशे पर रोक लगाने व जनजागृति के लिए मुख्य-मुख्य चौराहों पर जनसन्देश दिए और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जिससे संगठन को ज्ञात हुआ कि हापुड़ रोड स्थित जमुना नगर अवैध नशे का बहुत बड़ा बाजार बन गया है जहा स्मैक, गांजा, चरस खुले आम बेचा और खरीदा जाता है।
अब पुलिस का कार्य है कि वो शीध्र नशा माफियाओं पर कार्य कार्यवाही कर अवैध नशे पर रोक लगाए। प्रदर्शन करने वालो में अवनीश आर्य, कमल, प्रजापति, पकंज गुप्ता, पूजा सिंघल, यासीन खान, मोहन देव. राजीव कुमार, शन्नो, जसवीर सिंह , राजीव कुमार, शाने आलम, नौशाद अली, रजत सिंह, भारत, टीटू, अनीमुद्दीन, शिवम, नौशाद, बिट्टू, लिहास, अमर, शहजाद, मीनू, अमरजीत बाल्मीकि, आदेश कुमार, प्रिन्स कोरी, बिरजू, तुलसी, विनित जैन, वसीम ठेकदार, नर्गिस, राम सिंह यादव, इम्तियाज चौधरी, इरम, अकरम, नोशाद डान,अजमल, बिट्टू, उमर, जफर आलम, गुलजार, मो. युसूफ, फिरदौस, शेर सिंह ,पीहू, आकाश कन्नौजिया, अमित भारती, रवि भगत जी, अरूण कुमार, विकास, अमित भारती, धीरज पाल, नवाब, ईश्वर सिंह, शालू, आस मौ.आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।