पति का कटा सिर लिये आशिक से बनाया संबंध, सौरभ के आने से पहले ही ले ली थी चाकू; फिल्मी स्क्रिप्ट से किया कत्ल

Meerut Saurabh Murder: मेरठ में सौरभ हत्याकांड की भयावह है कहानी.;

Update:2025-03-20 13:24 IST

Meerut Saurabh Murder: मेरठ में सौरभ हत्याकांड की कहानी की जिस तरह परतें खुल रही हैं, उससे न केवल लोगों का गुस्सा बढ़ रहा बल्कि हैवानियत देखकर भी रूह कांप उठती है। पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है लेकिन प्रेमी के साथ मिलकर पति की इस तरह से हत्या के बाद तो लोग कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की फिर एक एक अंग काटकर बैग में भरा। इतनी ही नहीं पति का कटा सिर साथ लेकर गई और बिना किसी डर के उस रात भी प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

वैसे तो खून की कहानी सौरभ के लंदन से वापस लौटने के साथ यानि 24 फरवरी से ही शुरू हो गई थी। सौरभ की पत्नी मुस्कान लगातार तलाक की मांग कर रही थी लेकिन वह तलाक से इंकार कर रहा था। उसका कहना था इससे बच्ची पर असर पड़ेगा। जब मुस्कान को लगा कि सौरभ से पीछा नहीं छूटेगा तो प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पूरी कहानी गढ ली। उसने रात में सौरभ को बेहोशी की दवा दी। रात में जब वह बेसुध हो गया तो साहिल ने मुस्कान को कहा कि देवी मां ने कहा है कि इसका वध करना ही पड़ेगा। मुस्कान का हाथ चाकू पर रखवा कर चार बार वार किया। मुस्कान ने सौरभ के जगने के डर से रात में कूलर चला दिया, इससे आवाज बाहर न आए। हत्या के बाद दोनों ने बाथरूम में ले जाकर उसका सिर, दोनों हाथ और पूरा शरीर 15 टुकड़ों में काट डाला। बाकी का हिस्सा पॉलीथीन में भरकर बेड के अंदर रख दिया जबकि सिर और एक हाथ उसका बैग में भरकर प्रेमी के बिस्तर तक ले पहुंची। 

पुलिस की जुबानी

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने हत्या के मामले में बताया कि सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद दोनों हत्यारे हिल स्टेशन पर घूमने के लिए चले गए थे। पुलिस ने मंगलवार को सौरभ की लाश बरामद कर ली है। पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है और इसमें मजबूत पैरवी कर सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं दोनों के मोबाइन फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। दोनों स्नैपचैट में मैसेज औऱ वीडियो कॉल करते थे। बता दें कि मुस्कान ने सबको बताया था कि सौरभ के साथ हिल स्टेशन जा रही ताकि किसी को शक न हो। 

फिल्म की स्क्रिप्ट की हकीकत में बदल दिया

दरअसल, हत्यारे साहिल और मुस्कान ने एक फिल्म की कहानी को हकीकत में बदल दिया। साउथ के अभिनेता महेश बाबू की 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म स्पाइड में विलेन अपने शिकार की लाशों को सीमेंट के पिलर में दबा देता था, ताकि किसी को लाश का पता न चले और न ही कोई दुर्गंध आए। दोनों ने इस फिल्म को देखकर ही सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। इसके साथ ही खून के दाग और धब्बे छुपाने के लिए ब्लिंकइट से 10-10 किलो ब्लीच पाउडर भी मंगाया था। 

सौरभ के आने से पहले ही खरीद लिया था चाकू

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि दोनों सौरभ को मारने की प्लानिंग काफी समय से कर रहे थे। सौरभ के आने से पहले ही 22 फरवरी को मुस्कान ने मीट काटने वाली 800 रुपए की दो चाकू खरीदा था। सौरभ 24 फरवरी को मरेठ यानी अपनी घर पहुंचा था। दोनों का प्लान था कि सौरभ को मारने के बाद दफना देंगे। इसके लिए उसने पूजा के सामान के बहाने व्हाट्सएप पर लोगों से जगह भी पूछी थी। लेकिन फिर फिल्म देखकर दोनों ने प्लाम बदल दिया। ड्रम औऱ सीमेंट खरीदकर लाश को ठिकाने लगाने का प्लान किया। 

Tags:    

Similar News