Meerut: प्रयागराज में लगेगा भाकियू का तीन दिवसीय विशेष शिविर, ट्रेन में अतिरिक्त कोच की मांग

Meerut: भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि इसे लेकर संगठन की ओर से रेलवे अधिकारियों को आज अवगत करा दिया गया है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-11 16:12 IST
meerut news

meerut news

  • whatsapp icon

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन की ओर से प्रयागराज में इस बार भी चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। गन्ना मूल्य और किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में 15 जनवरी को भाकियू कार्यकर्ता संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। भाकियू ने इस संबंध में ज एक पत्र मेरठ सिटी स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। पत्र में महाकुंभ प्रयागराज चिंतन शिविर में अतिरिक्त कोच की मांग की गई है।

भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि इसे लेकर संगठन की ओर से रेलवे अधिकारियों को आज अवगत करा दिया गया है। संगठन की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर सिटी स्टेशन पर रवाना होने से पहले एक बैठक की जाएगी और अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

भाकियू नेताओं के अनुसार भारतीय किसान यूनियन का पिछले 38 वर्षों से प्रयागराज में तीन दिवसीय 16,17,18 जनवरी में चिंतन शिविर आयोजित होता है, जिसमें भाकियू कार्यकर्ता प्रतिभाग करते है। इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति प्रयागराज में चिंतन शिविर आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि इस वर्ष महाकुंभ की कारण किसान ओर कार्यकर्ता अधिक उत्साहित हैं और संगठन कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ चिंतन शिविर जाएंगे। कार्यकर्ता संगम रेल से 15 जनवरी में सैकड़ों की संख्या में रवाना होंगे।

इसके लिए आज भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक राजपाल सिंह और रेलवे पुलिस थानाध्यक्ष विनोद कुमार को किसानों के महाकुंभ में जाने के लिए व्यवस्था करने की मांग की। जिससे अन्य यात्रियों ओर किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर संगम रेल में अतिरिक्त कोच की मांग की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या किसान कार्यकर्ता प्रयागराज रवाना होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, विनय, डीके, विपुल और सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News