Meerut News: मेरठ में बोले प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह-भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर

Meerut News: मेरठ में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री जो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे द्वारा परेड की सलामी ली गई।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-01-26 16:03 IST

मेरठ में बोले प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह-भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर: Video- Newstrack

Meerut News: आज यहां पुलिस लाईन मेरठ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उप्र प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अब हमारे देश की सभी सीमाएं सुरक्षित है, वाह्य के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा मजबूत है। उन्होने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री जो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे द्वारा परेड की सलामी ली गई।

संविधान की शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो की अध्यापक/अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।

समारोह में महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एडीजी धु्रवकांत ठाकुर, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, आईजी0 नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News