Meerut News: मेरठ को तंबाकू व धूम्रपान मुक्त करने के लिए अभियान शुरू, तंबाकू विक्रेताओं में मचा हड़कंप
Meerut News: अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल खुद कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले दिन उन्होनें मंगल पांडे नगर अपेक्स टावर के आस-पास के क्षेत्रों समेत विभिन्न इलाकों में दुकानों में औचक जांच की।;
Meerut News: मेरठ जिले को तंबाकू व धूम्रपान मुक्त करने के लिए मेरठ में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल खुद कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले दिन उन्होनें मंगल पांडे नगर अपेक्स टावर के आस-पास के क्षेत्रों समेत विभिन्न इलाकों में दुकानों में औचक जांच की। इस दौरान तम्बाकू दुकानदारों का चालान जुर्माना भी वसूला गया। यहां बता दें कि मेरठ के ग्राम पंचायत नंगली किठौर, ब्लॉक माछरा को उत्तर प्रदेश का प्रथम तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। निदेशक(स्वास्थ्य) ने जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को भी नंगली किठौर को मॉडल रूप में दिखाते हुए तंबाकू मुक्त कराए जाने हेतु अनुरोध किया है।
जिला सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल मेरठ के निर्देशन में मंगल पांडे नगर अपेक्स टावर के आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत मंगल पांडे नगर में स्थापित तंबाकू विक्रेताओं/अन्य दुकानों व स्थानों पर विदेशी तंबाकू व सिगरेट आदि की जांच की गई एवं दुकानों पर चेतावनी हेतु साइनेज लगाने का आदेश एवं तम्बाकू उत्पादो का प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध आदि अभियान चलाया गया। साथ ही तम्बाकू दुकानदारों पर दो हजार रुपये तक का जुर्माना भी वसूला गया।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इसी के क्रम में शिक्षण संस्थानों के सामने चल रही तम्बाकू विक्रेताओ की दुकान पर कार्यवाही करते हुए वहॉ पर तम्बाकू की बिक्री किये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही मंगल पांडे नगर मे चल रहे, होटल, रेस्ट्रो, पार्टी क्लब आदि को भी तम्बाकू प्रतिबंध से सम्बन्धित साइनेज लगाने व धारा-4 का अनुपालन किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया। प्रवक्ता के अनुसार इन समस्त अभियानों में स्वास्थ्य विभाग से मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार,सुरजीत सिंह, रीजनल कोऑर्डिनेटर, व पुलिस विभाग आदि का सहयोग रहा।