Meerut News: दो महिलाओं की खौफनाक वारदात, स्ट्रीट डागी के पांच बच्चों को दी ऐसी निर्मम मौत, कांप जाएंगे आप

Meerut News: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव की संतनगर कॉलोनी में पांच नवजात पिल्लों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाली दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-08 20:05 IST

Meerut news  (फोटो: सोशल मीडिया )

Meerut News: कंकरखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक एनिमल केयर सोसाइटी के महासचिव अंशुमाली वशिष्ठ की तहरीर के आधार पर आज कंकरखेड़ा थाने में बीएनएस की धारा 325 के तहत दोनों आरोपी महिलाओं शोभा पत्नी कुलदीप और आरती पत्नी प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि इस मामले में एनिमल केयर सोसाइटी के महासचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की थी। अंशुमाली वशिष्ठ ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड संत नगर कॉलोनी में एक स्ट्रीट डॉग ने पांच पिल्लों को जन्म दिया था। आरोप है कि दो दिन पहले दो महिलाओं ने इन पांच पिल्लों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। स्थानीय डॉग लवर्स ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो महिलाओं ने पुलिस के सामने ही स्थानीय निवासियों से बदसलूकी की।

घटना के संबंध में स्थानीय निवासियों का कहना है कि दो नवंबर को एक मादा कुत्ते ने पांच पिल्लों को जन्म दिया था। कॉलोनी निवासियों ने इन नवजात शिशुओं और उनकी मां की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे और उन्हें पटाखों से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा था। कॉलोनी निवासियों ने कहा कि उनके प्रयासों के बावजूद इन महिलाओं ने अपने गुस्से और क्रूरता में नवजात कुत्तों को जिंदा जला दिया। शुक्रवार को इस मामले में मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सीओ दौराला से मुलाकात की और दोषी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने कहा कि निर्दयी और क्रूर महिला के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और उसे जेल भेजा जाना चाहिए। इस दौरान सीओ से मिलने वालों में जीतू नागपाल, करन कपूर, दीपक जाटव, सतीश भदौड़ा, अंशुमाली वशिष्ठ, विनय नोटियाल, आकाश यादव, कविता, राखी रस्तोगी, मनोज, विदुषी रस्तोगी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News