Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, छात्रों से की बातचीत

Meerut News: कुलपति ने परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए और निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। ​

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-01 18:04 IST

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण (Newstrack)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बुधवार को काशीराम शोधपीठ स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने सुनिश्चित किया कि परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने परीक्षा हॉल में सुरक्षा, छात्रों की बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के वितरण और उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन की प्रक्रिया की बारीकी से जांच की।

कुलपति ने परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए और निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। ​​उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्रों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कुलपति ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और परीक्षा के संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को शांत वातावरण में परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान रजिस्ट्रार/परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, डॉ. दुष्यंत चौहान, डॉ. अजय कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को अगले तीन वर्षों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. शुक्ला को अगले तीन वर्षों के लिए विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त किया है।

विश्वविद्यालय के 59 वर्ष के इतिहास में प्रो. शुक्ला लगातार दो कार्यकाल पाने वाली दूसरी कुलपति होंगी। इस दौरान वह बतौर महिला कुलपति दो कार्यकाल पाने वाली पहली कुलपति भी होंगी। इससे पहले प्रो. एनके तनेजा लगातार दो कार्यकाल तक विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति बनने में सफल रहे थे।

Tags:    

Similar News