Meerut: सरधना में मामूली विवाद पर दो संप्रदायों के बीच हिंसक संघर्ष, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार
Meerut: एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में आज सुबह एक बयान जारी कर बताया कि जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव मेहरमती गणेशपुर में दो पक्ष मामूली कहासुनी को लेकर आमने-सामने आ गए।;
Meerut News: जिले के गांव मेहरमती गणेशपुर में दो संप्रदायों के बीच मामूली सी बात ने हिंसक संघर्ष का रूप धारण कर लिया। घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना के संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं । वही घटना से संबंधित कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी-डंडे, तमंचे व धारदार हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।
एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में आज सुबह एक बयान जारी कर बताया कि जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव मेहरमती गणेशपुर में दो पक्ष मामूली कहासुनी को लेकर आमने-सामने आ गए। इनमें विवाद हो गया था सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई करते हुए कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। एसपी ग्रामीण के अनुसार इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें दोनों पक्ष लाठी डंडा चलाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना में दोषी लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर घटनास्थल थाना सरधना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने न्यूज़ट्रैक बताया कि बच्चे के उपले तोड़ने जैसे मामूली विवाद में गांव के दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। घटना के संबंध में एक पक्ष अंकित की तरफ से दर्ज मुकदमे में गयासुद्दीन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे दोनों ही पक्षों के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पूरी तरह शांति है। कहीं किसी तरह का कोई तनाव नहीं है।
वहीं स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार बच्चे के उपले तोड़ने जैसे मामूली विवाद ने गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में धकेल दिया। छतों व सड़क से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकार कर सबको खदेड़ा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे तक गांव में माहौल शांत था। इसी दौरान युवती को पीटने का हल्ला मचा।
इसके बाद दोनों पक्षों ने बिना कुछ पूछे एक-दूसरे पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया। करीब आधा घंटे तक चली अराजकता के दौरान महिलाओं व बच्चों के चीखने चिल्लाने व मारो-मारो के शोर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। दोनों पक्ष की महिलाओं ने एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग का आरोप लगाया। घायल आठ लोगों को पुलिस सीएचसी लाई और उनका उपचार कराया।