Meerut News : रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी का आरोपी बेंगलुरू से गिरफ्तार
Meerut News : रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन करोड़ दस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को मेरठ पुलिस ने बेंगलुरू सिटी, कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।;
Meerut News : रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन करोड़ दस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को मेरठ पुलिस ने बेंगलुरू सिटी, कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी शेयर मार्केट ऐप के जरिए साइबर ठगी कर रहा था। 26 सितंबर से 23 अक्टूबर 2024 के बीच साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के खातों से पैसे निकालकर 3.10 करोड़ रुपए की ठगी की।
एसपी (क्राइम) अवनीश कुमार के अनुसार, पीड़ित रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ए.के. अग्रवाल अपने परिवार के साथ मेरठ के गंगानगर में रहते हैं। प्रोफेसर को कथित तौर पर अनाया शर्मा नाम की महिला और रितेश जैन नाम के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल और संदेश मिले। उन्होंने उन्हें बड़े मुनाफे का वादा करते हुए शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए राजी किया। प्रोफेसर को 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी के साथ एचएनआई (हाई नेट वर्थ इन्वेस्टमेंट) खाता खोलने का लालच दिया गया और शेयर मार्केट ऐप में अधिक पैसे कामने का लालच देकर एवं शेयर की अधिक सदस्यता लेने के नाम पर वादी से अलग-अलग दिनों में कुल मिला कर करीब 3.10 करोड़ की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है।
बेंगलुरू से किया अरेस्ट
घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ प्रभारी निरीक्षक के.पी.सिंह की अगुवाई में गठित की गई जिसने आरोपी प्रशान्त के.सी.(44) को निवासी विजयनगर, थाना-विजयनगर, जनपद-बैंगलोर सिटी, राज्य-कर्नाटक को जनपद बेंगलुरू सिटी, राज्य कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार, अभियुक्त द्वारा साइबर ठगी करने के लिए खुलवाये गये बैंक अकाउट के संबंध में भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP PORTAL पर वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ के अतिरिक्त 9 भिन्न-भिन्न राज्यों से कुल 22 शिकायतें प्राप्त हैं।