Meerut News: मेरठ में हिंसक संघर्ष, एक युवक की मौत, दो घायल, हमलावर की तलाश
Meerut News: पुलिस के अनुसार हिंसक संघर्ष में मारे जाने वाले युवक का नाम इमरान है। घटना में घायल हुए युवकों के नाम सलमान और जावेद है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: उत्तर-प्रदेश की मेरठ जनपद जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गोली लगने से घायल हो गए। जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द में हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फरार हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें में गठित की गई है। पुलिस के अनुसार मौके पर शांति कायम है।
पुलिस के अनुसार हिंसक संघर्ष में मारे जाने वाले युवक का नाम इमरान है। घटना में घायल हुए युवकों के नाम सलमान और जावेद है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए आज दोपहर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हमलावर युवक का नाम रिंकू है। हमलावर और मृतक पक्ष एक ही गांव पांचली खुर्द के निवासी है। उधर, थाना पुलिस के अनुसार पांचली खुर्द निवासी रिंकू का गांव के ही इमरान पक्ष के साथ कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आज की घटना के मुख्य आरोपी हमलावर रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से रिंकू जेल में बंद था। दो-तीन दिन पहले ही रिंकू जमानत पर जेल बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद शनिवार देर रात रिंकू ने बात करने के बहाने से पांचली खुर्द निवासी इमरान को डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के निकट बुलाया। यहां उसका इमरान के साथ विवाद हुआ। दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान रिंकू ने इमरान पर गोली चला दी। गोली इमरान के सीने में लगी और उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद रिंकू ने उसके साथ आए भाई सलमान और बुआ के लड़के खड़ौली निवासी जावेद पर भी गोली चला दी। घटना में दोनों घायल हो गए।