Meerut News: व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर बनती है टीम : प्रो मृदुल कुमार गुप्ता

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के खेल मैदान पर चल रही 16 वी वरिष्ठ वेस्ट जोन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कही।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-09 20:28 IST

 Meerut News ( Pic- Social- Media)

 Meerut News:  टीम भावना का अर्थ है एक साथ मिलकर काम करना, एक-दूसरे की ताकत को पहचानना और सामूहिक सफलता के लिए व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठना। जब हम टीम के रूप में कार्य करते हैं, तो हमारी क्षमताएँ बढ़ जाती हैं और हम कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जब हम मिलकर काम करते हैं, तो चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाता है। एक टीम में हर व्यक्ति अलग-अलग प्रतिभाओं से संपन्न होता है, जिससे हम नई चीजें सीखते हैं। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के खेल मैदान पर चल रही 16 वी वरिष्ठ वेस्ट जोन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि टीम में अधिक दिमाग मिलकर बेहतर और रचनात्मक समाधान निकाल सकते हैं। सफलता की संभावना अधिक जब सभी सदस्य एक ही लक्ष्य के लिए मेहनत करते हैं, तो सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

परिणाम इस प्रकार रहे......

16 वी वरिष्ठ वेस्ट जोन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का परिणाम पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता क्रमशः मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की टीम रही , वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान महाराष्ट्र द्वितीय स्थान मध्य प्रदेश तथा तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ ने प्राप्त किया।

संपूर्ण प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बेस्ट पिचर किशन छत्तीसगढ़, बेस्ट हीटर युवराज राजस्थान, बेस्ट कैचर लोकेश मध्यप्रदेश तथा महिला वर्ग में बेस्ट पिचर अंजली महाराष्ट्र , बेस्ट हीटर बरखा छत्तीसगढ़, बेस्ट कैचर तृषा मध्यप्रदेश का पुरस्कार प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को डी.एस.एम स्पोर्ट्स उत्कर्ष राघव ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। सभी स्थान प्राप्तकर्ताओं टीम को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अवनीश त्यागी जी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, डीन एजुकेशन प्रोफेसर राकेश शर्मा जी, अर्जुन अवॉर्डी श्रीमती अलका तोमर जी ,राहुल त्यागी पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉक्टर प्रवीण कुमार जी, डॉक्टर दाऊदयालजी व सॉफ्टबॉल महासंघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप कुमार ने किया।

Tags:    

Similar News