Meerut News: एक दूसरे के त्यौहार और पूजा पद्धति की तुलना करना घोर अनुचित, संभल के सीओ के '52 जुमे' वाले बयान पर भड़की आम आदमी पार्टी

Meerut News: इस बयान के कारण प्रदेश भर में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं और एक विशेष समुदाय में भय का वातावरण पैदा हो गया है।;

Update:2025-03-11 14:46 IST

Meerut News Today Aam Aadmi Party Got Angry On the Statement of CO Of Sambhal 52 Jumma Ki Namaz 

Meerut News: संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की है, वहीं विपक्षी नेता लगातार इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। इस क्रम में आज यहां आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से राज्यपाल को सीओ संभल अनुज चौधरी द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को लेकर दिए गये अमर्यादित बयान की निष्पक्ष जांच एवं कठोर कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया। बता दें कि इससे पहले आप सांसद संजय सिंह इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संभल सीओ अनुज चौधरी को लफंडर टाइप बता चुके हैं। बता दें कि हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिसे होली के रंगों से परेशानी हो उसे घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि होली साल में एक बार ही आती है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि उनका यह बयान पक्षपातपूर्ण है और एक अधिकारी के लिए यह शोभा नहीं देता। यह पूरा मामला संभल कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक के बाद का है। यह बैठक होली और रमजान के पाक महीने में जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण आयोजित की गई थी। अंकुश चौधरी ने कहा कि इस तरीके से एक दूसरे के त्यौहार और पूजा पद्धति की तुलना करना घोर अनुचित है। इस बयान के कारण प्रदेश भर में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं और एक विशेष समुदाय में भय का वातावरण पैदा हो गया है।

एक पुलिस अधिकारी का इस प्रकार की टिप्पणी करना उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है। सीओ अनुज चौधरी किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं, जो नौकरशाही की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासनिक पद की गरिमा तोड़ते हुए एक गलत परंपरा स्थापित करने की कोशिश की है, जो समाज में विभाजन और असंतोष को बढ़ावा दे सकती है।

पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 22 साफ साफ कहती है राजपत्रित अधिकारी जो पुलिस सेवा से जुड़ा हुआ है सरकारी नियमावली से जुड़ा हुआ है वह व्यक्ति ना किसी जाति का है ना किसी संप्रदाय का है ना वह किसी धर्म का है वह समाज का है और उसकी जिम्मेदारी है तमाम जाति धर्म संप्रदाय को मानने वाले लोगों की रक्षा करना उस शहर में उस क्षेत्र में जहां पर उसकी तैनाती है वहां शांति व्यवस्था कायम रखना।

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि इस मामले में उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनके विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचे। साथ ही, जांच की प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए और जनता को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह न फैले।

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव तरीकत पवार, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव गजेंद्र, सोशल मीडिया प्रभारी शक्ति चौधरी, जिला सचिव फलक चौहान आदि मुख्य रूप से रहे।

Tags:    

Similar News