Meerut: भीषण ठंड के बीच कलक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे किसान, बोलेः मांगे मनवाए बगैर नहीं जाएंगे..

Meerut: भाकियू नेता के अऩुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी धरने में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-07 14:27 IST

meerut news

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशव्यापी कलक्ट्रेट घेराव के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को भाकियू ने कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू किया। किसानों ने डीएम कार्यालय पर कलेक्ट्रेट में भट्टी भी चढ़ा दी है। भाकियू नेताओ के अनुसार धरना कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेत टिकैत भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

भाकियू के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी, गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डालेवाल की भूख हड़ताल आदि मुद्दों को लेकर भाकियू के बैनर चले किसानों द्वारा कलक्ट्रेट का घेराव किया जा रहा है। किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो धरना अनिश्चितकाल तक का चलेगा। उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी के साथ आये किसानो ने डीएम कार्यालय पर कलक्ट्रेट में भट्टी भी चढ़ा दी है।

भाकियू नेता के अऩुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी धरने में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान में असफलता पर रोष व्यक्त किया गया। भाकियू नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार किसानी मांगों के लिए संजीदा नहीं है। जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठे 42 दिन हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार को किसानी मांगों और किसान नेता के स्वास्थ्य की जरा भी परवाह नहीं है।

भाकियू नेताओं ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय आहृवान पर आज जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट का घेराव किया जा रहा है। पंचायत को संबोधन के बाद पैदल मार्च करते हुए सभी पदाधिकारी व किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचकर केंद्र सरकार की वायदा खिलाफी व किसानों की लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। 

Tags:    

Similar News