Meerut News: सपा-बसपा पार्षदों के साथ मारपीट की घटना का हुआ नाटकीय ढंग से पटाक्षेप, जानें पूरा मामला
Meerut News : भाजपा ने पीड़ित पार्षदों को अपने साथ बैठा कर मामले का शांतिपूर्वक तरीके से पटाक्षेप करा कर विपक्ष के दलित उत्पीड़न के आरोपो की हवा निकाल दी।;
Meerut News: सपा-बसपा पार्षदों के साथ मारपीट की घटना का आखिरकार घटना के सातवें दिन नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो गया। इस तरह घटना को पिछले एक सप्ताह से तूल दे रहे विपक्षी दलों को सत्तापक्ष ने मात दे दी है। अचरज की बात यह है कि दिन में सत्ता पक्ष पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भारी भीड़ के साथ पंचायत हुई जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर आग उगली थी।
सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने तो राज्यमंत्री सोमेन्द्र को जिंदा जला देने तक की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी। यही नहीं कल सुबह मेरठ पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने सपा पार्षद से मिलकर इस मामले को सदन में उठाने तक की बात कही थी। लेकिन, पंचायत संपन्न होने के चंद घंटों के घटनाक्रम के बाद देर रात भाजपा ने पीड़ित पार्षदों को अपने साथ बैठा कर मामले का शांतिपूर्वक तरीके से पटाक्षेप करा कर विपक्ष के दलित उत्पीड़न के आरोपो की हवा निकाल दी।
गौरतलब है कि समझौते के पत्र में कथित पिटाई का शिकार बने विपक्ष के पार्षदों ने इस बात से इंकार किया है कि उन्हें सत्ता पक्ष के नेताओं की तरफ से जातिसूचक शब्द कहे गये। यही नहीं पार्षदों ने उनके साथ गाली गलौज की घटना से भी इंकार किया है। पार्षद कीर्ति ने भाजपा नेताओं के साथ हुए समझौते का पत्र जिलाधिकारी को भी देर रात ही सौंप दिया। समझौते उपरान्त कहा जा रहा है कि अब दोमो पक्षों की ओर से दी गई तहरीर वापस ले ली जाएगी।
समझौता कराने में भाजपा सांसद डा,लक्ष्मीकांत वाजपेयी की भूमिका बड़ी रही। उन्हीं की मध्यस्थता में समझौता वार्ता हुई। समझौता वार्ता के दौरान विपक्ष के दोनो पार्षद कीर्ति घोपला और आशीष चौधरी के अलावा मेयर हरिकांत अहलूवालिया,ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर,एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा मौजूद रहे।