Meerut News: 27 से 31 मार्च आयोजित होगा बीजेपी का प्रबुद्ध सम्मेलन, सीएम करेंगे संबोधित
Meerut News: पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि अब चुनाव तक घर जाने का मोह छोड़ जहां जिम्मेदारी मिली है वहीं पर प्रवास करें। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया l
Meerut News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरठ समेत पश्चिम क्षेत्र में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। आज यहां पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड पर हुई पश्चिम क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में जानकारी दी गई। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि अब चुनाव तक घर जाने का मोह छोड़ जहां जिम्मेदारी मिली है वहीं पर प्रवास करें। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया l बैठक में यह भी बताया गया कि गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद लोकसभा में प्रस्तावित है l
बैठक में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसको प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एडवोकेट्स, विभागों के रिटायर्ड अधिकारी, सेना के रिटायर्ड अधिकारी इत्यादि सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ और गाजियाबाद में 27 मार्च को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 28 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, 29 मार्च बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा 30 मार्च बागपत ( मोदीनगर) बुलंदशहर, गौतम बुद्धनगर 31 मार्च रामपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे l
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह की तीन सभाएं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन सभाओं की मांग हमने केंद्रीय नेतृत्व से की है प्रत्येक बूथ पर टिफिन बैठक जल्द से जल्द संपन्न हो जाएं जिस बूथ और लोकसभा क्षेत्र पर आपका निवास है इसका विशेष ध्यान रखना है l इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मेरठ जनपद के लगभग 45 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के अलावा क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, अनूप वाल्मीकि हरेंद्र जाटव, राजेश सिंघल अंकुर राणा, हरवीर पाल, कविता खटीक, विजेंद्र अग्रवाल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।