Meerut News: प्रेमी को खंभे से बांधकर दी थी तालिबानी सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: थाना जानी प्रभारी के मुताबिक आरोपी ग्राम प्रधान द्वारा पीटा गया युवक थाना क्षेत्र के सहले नगर गांव का रहने वाला है। युवक अपनी चचेरी बहन के साथ भाग गया था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-10 22:06 IST

प्रेमी को खंभे से बांधकर दी थी तालिबानी सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार (newstrack)

Meerut News: जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर थाना जानी के सहले नगर गांव में एक प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर डंडों से पीटा गया। पीटने वाला व्यक्ति ग्राम प्रधान बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जब ग्राम प्रधान द्वारा प्रेमी युगल की पिटाई की जा रही थी, तब गांव के लोग तमाशा देख रहे थे। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना जानी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान यास्मीन को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना जानी प्रभारी के मुताबिक आरोपी ग्राम प्रधान द्वारा पीटा गया युवक थाना क्षेत्र के सहले नगर गांव का रहने वाला है। युवक अपनी चचेरी बहन के साथ भाग गया था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन पहले ही युवक गांव लौटा था, जिसे लेकर पंचायत की तर्ज पर ग्रामीणों की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस कथित पंचायत के दौरान एक बार फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद प्रेमी युवक को सजा देने का निर्णय लिया गया।

इसके बाद ग्राम प्रधान ने प्रेमी के हाथ-पैर खंभे से बांध दिए और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। थाना जानी प्रभारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी यास्मीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस बीच, यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

Tags:    

Similar News