Meerut News: हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण का मामला, जांच मेरठ ट्रांसफर होने से पुलिस का इंकार

Meerut News: सुनील पाल ने पुलिस और एक न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि 7.50 लाख रुपये लेने के बाद बदमाशों ने उनका अपहरण एक इवेंट कंपनी के मालिक बनकर बुलाने के बाद मेरठ में किया गया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-09 17:35 IST

Comedian Sunil Pal ( Photo- Social Media )

Meerut News: मुंबई के हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण के मामले की जांच मेरठ पुलिस को ट्रांसफर नहीं हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा ने आज मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि मुंबई के हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण की जांच का मामला मुंबई पुलिस ने मेरठ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। एसपी ने कहा कि मेरठ के दो ज्वेलर्स की शिकायत मिली थी कि मुंबई पुलिस ने उनका बैंक अकाउंट सीज करा दिया है। इस शिकायत पर मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर दोनों ज्वेलर्स का अकाउंट पुनः खुलवा दिया है। इसमें कुछ तथ्य सामने आ रहे हैं कि एक कॉमेडियन के अपहरण के सिलसिले में मुंबई पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है।

जनपद मेरठ में दो व्यापारीयों के बैंक अकांउट फ्रीज होने एव एक कॉमेडियन की शिकायत पर मुम्बई पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जॉच मुम्बई पुलिस द्वारा की जा रही हैं। जनपद मेरठ पुलिस को इस प्रकरण में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं।

बता दें कि जैसा कि सुनील पाल ने पुलिस और एक न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि 7.50 लाख रुपये लेने के बाद बदमाशों ने उनका अपहरण एक इवेंट कंपनी के मालिक बनकर बुलाने के बाद मेरठ में किया गया। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर 7.5 लाख रुपये की फिरौती वसूली। सुनील पाल के अनुसार बदमाश लगातार उन्हें धमका रहे थे। एक बदमाश जहर का इंजेक्शन लगाने और बोरे में बांधकर लाश फेंकने की धमकी दे रहा था। करीब 24 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। सुनील पाल ने बताया कि एक बदमाश ने रात में कहा कि जिंदा रहना चाहता है तो जैसा हम कह रहे हैं, वैसा कर। आराम से पैसा दे और अपने घर लौट जा। पैसा दे दिया तो फ्लाइट से मुंबई भेज देंगे।

इसके बाद एक बदमाश ने पूछा कि क्या खाना खाएगा, ये बता। पनीर खाएगा? इसके बाद बदमाशों ने पनीर और रोटी लाकर खिलाया। इसी मकान में रातभर बंधक बनाकर रखा। बदमाशों ने मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया था। सुनीलपाल ने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह से शाम करीब छह बजे तक बदमाशों ने फिरौती के रूप में 7.50 लाख रुपये की रकम वसूली। 7.50 लाख रुपये लेने के बाद बदमाशों ने उन्हें दिल्ली-मेरठ के बीच कहीं बार्डर पर छोड़ दिया। बदमाशों ने 20 हजार रुपये दिल्ली से मुंबई फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए दिए। बदमाशों ने कहा ये 20 हजार रुपये फ्लाइट टिकट के लिए हैं। हमने हवाई जहाज से वापस भेजने का जो वादा किया था, वो पूरा किया है। बदमाशों ने कहा हमारी हरकत बुरी है, लेकिन हम आदमी बुरे नहीं हैं, इसलिए हमें बद्दुआ नहीं देना। कभी जीवन में पैसा हुआ तो तुम्हारा पैसा वापस भी कर देंगे।

Tags:    

Similar News