Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभल जिले का किया भ्रमण, जिलाधिकारी को सौंपे दंगे के मुख्य आरोपियों के नाम
Meerut News: हिंदू महासभा नेता ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने संभल जनपद का दौरा करने के पश्चात संभल जिले के जिलाधिकारी से उनके कार्यालय स्थान पर मुलाकात की और एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभल जिले का भ्रमण किया। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई करने वाले अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक कुमार शर्मा ने संभल से लौटने के बाद यहां मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी संभल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक तरफ संभल क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस सपा जैसे हर किसी तरीके से हर किसी राजनीतिक संगठन के नेताओं का आना-जाना प्रतिबंध है। वहीं हिंदू महासभा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आपने ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात का समय दिया। इसके लिए हम जीवन भर आपके सदा आभारी रहेंगे।
1978 के संभल दंगे के मुख्य आरोपियों के नाम सौंपे
हिंदू महासभा नेता ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने संभल जनपद का दौरा करने के पश्चात संभल जिले के जिलाधिकारी से उनके कार्यालय स्थान पर मुलाकात की और एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। पत्र में 1978 के संभल दंगे के मुख्य आरोपियों के नाम लिखे थे इसी पत्र की कॉपी अभी कुछ दिन पहले आदरणीय मुख्यमंत्री जी को भी भेजी गई थी।
जिलाधिकारी संभल ने हमारे प्रतिनिधि मंडल से व्यक्तिगत मुलाकात करने के लिए हमारे व्यक्तिगत मुलाकात पत्र को स्वीकार किया और हमें अपने से मुलाकात का आज प्रातः काल 12 बजे का समय दिया था। जिसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी एवं आदरणीय संभल जिलाधिकारी महोदय जी का धन्यवाद करना चाहते हैं।
हिंदू महासभा नेता के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अभिषेक अग्रवाल जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा मेरठ शहर भरत राजपूत महानगर अध्यक्ष मेरठ शहर हिंदू डिफेंस लीग के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल एवं मेरठ शहर से शेखरृपंडित उपस्थित रहे।