Meerut News: संभल हिंसा पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'सरकार ने कड़ाई से हिंसा को रोका'
Meerut News: सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'सपा उपचुनाव में हार से बौखलाई थी, इसलिए संभल में न्यायालय के आदेश की कार्रवाई का विरोध हुआ।;
Meerut News: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि 'सरकार ने कड़ाई से हिंसा को रोका है। माफिया और गुंडों को नियंत्रण में रखा है। सपा और कांग्रेस का भविष्य नहीं बचा है। अब सर्वसमाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है। सभी ने कमल को अपना लिया है, इसीलिए सपा को सदमा लगा है।'
आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'सपा उपचुनाव में हार से बौखलाई थी, इसलिए संभल में न्यायालय के आदेश की कार्रवाई का विरोध हुआ। सपा के सांसद और विधायक ने बवाल खड़ा किया। सपा के समर्थक ही आपस में लड़ते हैं।' उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा उल्लिखित समाज के चार स्तम्भ पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।'
उप मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
सर्किट हाऊस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक एवं समन्वय बनाते हुए बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होने कहा कि विश्वास के साथ विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब एवं लक्षित लाभार्थियो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा की जाए तथा लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। यदि किसी भी स्तर पर गडबडी संज्ञान में आती तो जांच कर एंटी करप्शन टीम के माध्यम से कार्यवाही की जाए।
शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में अमृत सरोवर को पूर्व स्वरूप में लाया जाए, जहां भी अतिक्रमण है उस पर कार्यवाही की जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के संगम तट पर दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में महाकुंभ की समग्र रूप से तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर महापौर हरिकान्त आहलुवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।