Meerut News: शहीदों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ.अतुल कृष्ण को किया सम्मानित
Meerut News: सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने रशीदिया हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी बिना ढाल या ढाल के नहीं मिली, बल्कि अनगिनत शहीदों की शहादत से देश को आजादी मिली है।
Meerut News: रशीदिया हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट ने राष्ट्रवाद और शहीदों की स्मृति में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण को सम्मानित किया। रशीदिया हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव शादाब खान और कोषाध्यक्ष डॉ. फहीम ने डॉ. अतुल कृष्ण को शॉल और इत्र भेंट कर सम्मानित किया।
ट्रस्ट के सचिव शादाब खान ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का शहीद स्मारक और शहीद उपवन देशवासियों के लिए शहीदों की स्मृति को स्वर्णिम बनाने के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी को सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद स्मारक और शहीद उपवन का भ्रमण करना चाहिए। युवा पीढ़ी को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के बलिदान के इतिहास को जानकर सीख लेनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि शहीद उपवन और शहीद स्मारक को देशवासियों से परिचित कराने के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा।
सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने रशीदिया हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी बिना ढाल या ढाल के नहीं मिली, बल्कि अनगिनत शहीदों की शहादत से देश को आजादी मिली है। इसलिए देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के इतिहास को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि कारगिल शहीद स्मृति उपवन और आईएनए शहीद स्मारक में शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण कर शहीदों की स्मृति को हमेशा के लिए अमर कर दिया गया है।
देश में आजादी से पहले और बाद में हुए विभिन्न युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के नाम शहीद स्मारक में विशाल दीवार पर सम्मानपूर्वक उकेरे गए हैं। सभी को यहां आकर शहीदों को नमन करना चाहिए और उनके इतिहास से भी अवगत होना चाहिए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, ट्रस्ट से शादाब खान, डॉ. फहीम, इमरान खान, मास्टर फहीमुद्दीन, शाहिद आदि मौजूद रहे।