Bridge Collapsed Video: कुछ ही सेकंड में टूटा पूरा पुल, देखें कैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मेरठ-हस्तिनापुर बिजनौर से जोड़ने वाला ब्रिज

Meerut Bridge Collapsed Video: क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से रविवार को पुल के अंतिम पिलर और अप्रोच रोड की ओर कटान करना शुरू हो गया था,जिसके कारण सोमवार सुबह को पुल पानी में बह गया। सूचना पर पुलिस ने दोनों ओर के वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए हैं।;

Update:2023-06-27 08:41 IST

Meerut Bridge Collapsed Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के विधानसभा क्षेत्र में मेरठ-हस्तिनापुर बिजनौर से जोड़ने वाला पुल जिसे साल 2020 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की किया गया था की एप्रोच रोड पिछले 24 घंटे गंगा के कटान को नहीं झेल सकी और आज सुबह पानी में समा गई। घटना की वजह उचित कटान प्रबंध न होना बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अलबत्ता,लोगों को अब एप्रोच रोड टूटने के कारण मेरठ से अमरोहा, चांदपुर, मुरादाबाद, धामपुर और बिजनौर से दिल्ली मेरठ जाने के लिए अब लगभग 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर बिजनौर बैराज से होकर जाना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से रविवार को पुल के अंतिम पिलर और अप्रोच रोड की ओर कटान करना शुरू हो गया था,जिसके कारण सोमवार सुबह को पुल पानी में बह गया। सूचना पर पुलिस ने दोनों ओर के वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए हैं। यहां बता दें कि हस्तिनापुर से बिजनौर को गंगा पुल के दोनों ओर की इस सड़क को फरवरी 2020 में स्टेट हाईवे 147 जसपुर रुद्रपुर में शामिल किया गया था। इस सड़क की लंबाई 113.02 किमी है।

वैसे,ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में ही संपर्क मार्ग टूटा था। क्षेत्रीय लोगो के अनुसार संपर्क मार्ग टूटने के छह महीनों तक भी ठीक नहीं कराया गया था। क्षेत्रीय लोगो के काफी हंगामे के बाद अब जाकर गंगापुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड को ठीक कराया गया था। आज की घटना पर एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा है। जिसके कारण अप्रोच रोड खिसक गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल,सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को बंद कर दया गया है। वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए इतना ही कहते हैं कि बरसात के कारण अप्रोच रोड कटी है। शासन में रिक्वेस्ट की है कि जल्द से जल्द बजट सेंशन करके इसमें काम कराया जाए। पैसा स्वीकृत होते ही काम शुरू कराया जाएगा।

घटना के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों बजट का रोना रोते हुए कहते हैं कि शासन से ही पैसा आवंटित नहीं किया जा रहा है। उधर,मवाना खेडज़ी निवासी ग्रामीण चन्द्रवीर का कहना है कि वो तो अच्छा हुआ कि जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय पुल के ऊपर से कोई बस नहीं गुजर रही थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस ग्रामीण के अनुसार पिछले साल की घटना से सबक लिया होता तो आज फिर यह घटना नहीं होती। इलाके के ग्रामीणो का कहना है कि सब भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं, निर्माण कार्य में 2 नंबर की सामग्री लगी हुई है। करीब 50 गांव के लोगों का यहां से आना जाना है, हमारे यहां हर साल बाढ़ आ जाती है, इसका समाधान कुछ होना चाहिए।

Tags:    

Similar News