Meerut News: मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश घायल

Meerut News: चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार पीछे मुडकर भागने लगा, जिसकी बाइक बरसात होने के कारण गिर गयी और अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगा।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-27 16:42 IST

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: मेरठ जनपद की थाना खरखौदा पुलिस के साथ आज हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के पास से एक बाइक और अवैध असलहा बरामद हुआ है।

क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दोपहर थाना खरखौदा पुलिस टीम खन्द्रावली से परतापुर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार पीछे मुडकर भागने लगा, जिसकी बाइक बरसात होने के कारण गिर गयी और अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी चॉद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी न्यू लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। उसके पास से तमंचा और कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई हैघायल अभियुक्त की पहचान चॉद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी न्यू लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।

क्षेत्राधिकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना खरखौदा के डकैती के अभियोग में वांछित चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक अपाचे मोटसाईकिल व एक तमन्चा 315बोर दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मेरठ के अलावा थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में भी एक मामला दर्ज है।

Tags:    

Similar News