Meerut News: किसान फिर भरेंगे हुंकार, सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव की घोषणा

Meerut News: समीक्षा बैठक में सभी ने एक मत होकर गन्ना मूल्य, पंजाब आंदोलन एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव का आव्हान किया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-01 18:11 IST

meerut news

Meerut News: गन्ना मूल्य एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मेरठ शाखा ने 7 जनवरी को मेरठ कलक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की है। भारतीय किसान यूनियन नेताओं का कहना है कि घेराव कार्यक्रम में किसान अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी के साथ आयेंगे। आज यहां मवाना के रानी नंगला में खिलारी सिंह मास्टर की अध्यक्षता में हुई भारतीय किसान यूनियन की जिला समीक्षा पंचायत में घेराव करने की घोषणा की गई। पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने किया इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी रहे। सहकारी समिति के प्रांगण में आयोजित समीक्षा बैठक में बड़ी सख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में सभी ने एक सम्मत होकर गन्ना मूल्य, पंजाब आंदोलन एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव का आव्हान किया और समस्याओं का निदान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने से भी पीछे न हटने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी सभी करने ओर सभी से संगठित रहने के साथ साथ प्रशासन की 30 दिसंबर की कार्यवाही की सर्वसम्मत निंदा की एवं आगे प्रशासन को चेतावनी दी की हम लोग शांतिपूर्वक अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं हमे छेड़ने या परेशान न करे। अन्यथा संगठन हर हालत में संघर्ष हेतु तैयार है ।

भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि आगामी वर्ष में दो हजार नए सदस्य संगठन बनाएगा और अगले दो माह में तीन दर्जन नए ग्राम पंचायत अध्यक्ष बनाएगी ओर जन जन तक संगठन की नीतियों को पहुंचाने का कार्य संगठन ग्राम स्वराज चौपाल लगाकर करेगी। प्रयागराज महाकुंभ में किसान काफी संख्या में प्रतिभाग करेंगे और किसान समस्याओं का समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे। मेजर चिंदोड़ी ने युवाओं ओर किसानों को नशे से दूर रहने की अपील की । नरेश मवाना ने किसानों को संगठित रहने की अपील की । हर्ष चहल ने किसानों से आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने का आव्हान किया ।

युवा जिलाध्यक्ष अनूप यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए युवाओं से संगठित होकर संघर्ष में योगदान की अपील की । इस दौरान समीक्षा पंचायत में सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से तीन कार्यक्रम अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर कार्यवाही जिला स्तर से किए जाने,ग्रामों के बाहर संगठन के बोर्ड लगाए जाने,ग्राम अध्यक्ष के साथ साथ युवा ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किए जाने, युवाओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही एक किसान सेमिनार का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया।

समीक्षा पंचायत में नरेश मवाना, मदनपाल यादव, अनूप यादव, खिलारी मास्टर जी, बाबा सुरेंद्र सिंह, बाबा मेजर चिंदोड़ी, बाबा महेन्द्र, बबलू, मोनू टिकरी, धीरज, प्रशांत , सुनील, राजू, विनय, प्रिंस बुलेट, विनेश खटकी, बूटी चेयरमैन, सरदार जज सिंह, बांटी प्रधान, कपिल प्रधान, केपी प्रधान, राजा, टीटू, तेजपाल, जगवीर प्रधान, देशपाल, रामबोस दबथुवा, विनोद, नवीन यादव और आमिर आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News