Meerut News: पैसों की तंगी से परेशान पिता-पुत्री ने जहर पीकर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Meerut News: चिरौड़ी गांव निवासी जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जोगेंद्र की बेटी खुशी ने गांव स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-07-05 13:18 IST

Meerut News: मेरठ के चिरौड़ी गांव में आर्थिक तंगी की वजह से पिता-पुत्री ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 50 वर्षीय जोगेंद्र प्रजापति और उसकी बेटी खुशी (16) ने अपने घर में जहरीला पदार्थ पी लिया‌‌। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके उपचार के दौरान मौत हो गई। चर्चा है कि वित्तीय समस्याओं को लेकर पिता पुत्री ने सल्फास खाकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना तब सामने आई जब गांव का एक व्यक्ति जोगिंदर का हालचाल जानने के लिए घर पहुंचा। घर के एक कमरे में दोनों शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पास पड़ोस के लोगों को सूचना दी। इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जोगेंद्र प्रजापति के परिवार में पत्नी लता के सिवा चार अन्य बच्चे 15 वर्षीय शीतल, 13 वर्षीय शिवानी, 11 वर्षीय शिवम और 9 वर्षीय रजत भी हैं।

चिरौड़ी गांव निवासी जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जोगेंद्र की बेटी खुशी ने गांव स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। गांव वालों के अनुसार मृतक जोगेंद्र किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन यह नाकाफी था। लगातार मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परेशान चल रहा था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारण का पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News