Meerut News : चुनाव ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप की दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।

Newstrack :  Network
Update:2024-04-26 21:13 IST

सांकेतिक तस्वीर (Photo - Social Media)

Meerut News : लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज (26 April 2024) सम्पन्न हो गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप की दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, मथुरा में चुनाव के दौरान हेड कॉन्सटेबल कुलदीप अपनी ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, जिससे उनकी तबियत खराब हो गई। सूचना पाकर पहुंचे थाना जमुनापार इंस्पेक्टर ने उपचार के लिए उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल कुलदीप की उम्र लगभग 54 वर्ष थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हेड कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना जमुना पार इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे को दे दी है।

Tags:    

Similar News