Meerut News: मेरठ में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आप कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर
Meerut News: उत्तर प्रदेश में अधिक गर्मी के चलते मेरठ में भी बिजली कटौती हो रही है जिससे आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है;
Meerut News: मेरठ सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में बिजली संकट के चलते बिजली की कटौती की जा रही है। मेरठ में भी कई-घंटों तक बिजली गुल रहने लगी हैं। बिजली कटौती के चलते आमजन को हो रही परेशानी की वजह से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज मेरठ में आम आदमी पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बिजली नहीं आने से परेशान लोगों की पीड़ा बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरान्त जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये । जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों, गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये। बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।
Also Read
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है।जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है। अंकुश चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है । ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं, यह दुःखद है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है।
उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है।
धरना प्रदर्शन में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमदत्त त्यागी,जी०एस० राजवंशी, हबीब अंसारी,देशवीर सिंह,मनोज शर्मा,हर्ष वशिष्ट, करण अग्रवाल , कृष्ण शर्मा ,याशीन मलिक ,संजय गुप्ता, अजगर सिद्दकी,भूप सिंह ,चाँद खान, सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।