Meerut: इन्द्रशेखर मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद

Indra shekhar Jatav Murder Case: एसएसपी के अनुसार, 'उक्त हत्याकांड में संलिप्त एक मुख्य आरोपी विजय पाल और 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त विजयपाल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को अभियुक्त के भाई के खेत से बरामद किया है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-30 19:49 IST

Indra shekhar Jatav Murder Case (Social Media)

Indrashekhar Jatav Murder Case: मेरठ के थाना इंचौली के ग्राम साधारणपुर निवासी राज मिस्त्री इन्द्र शेखर की हत्या मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सोमवार (30 अक्टूबर) को बताया कि, 26 अक्टूबर को इन्द्र शेखर के बेटे ने FIR परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। 

जिसमें उसने कहा था कि, उसके पिता इन्द्र शेखर राजमिस्त्री का कार्य करते थे। पिछले चार-पांच माह से थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में विजयपाल पुत्र गुरुचरण के यहां मकान निर्माण का काम कर रहे थे। मजदूरी के पैसे के लेन-देन को लेकर विजयपाल द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था गया। उक्त घटना के संबंध में थाना परीक्षितगढ़ पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। जिसमें विजयपाल पुत्र गुरूचरण, हर्ष पुत्र विजयपाल व सुन्दर पुत्र गुरूचरण समेत दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसी मामले में आज 6 गिरफ्तारियां हुई है। 

SSP- हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

Indrashekhar Jatav Murder Case, Meerut News, Meerut crime news, SSP Rohit Singh Sajwan, indrashekhar jatav murder case kya hai, 6 accused of murder arrested, meerut latest news, इन्द्रशेखर मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई के अनुसार, 'थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा उक्त हत्याकांड में संलिप्त एक मुख्य आरोपी विजयपाल एवं प्रकाश में आए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त विजयपाल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को अभियुक्त के भाई के खेत से बरामद किया है। पिस्टल बरामद होने के बाद शस्त्र अधिनियम में भी केस दर्ज किया गया है।'

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विजयपाल (50 वर्ष) पुत्र गुरूचरण, संजय (35 वर्ष) पुत्र मूले, मोहित (30 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, अभिषेक शर्मा (21 वर्ष) पुत्र स्व. अशोक शर्मा, भोपाल(28 वर्ष) पुत्र सिंगारी सिंह समस्त निवासीगण ग्राम धनपुरा थाना परीक्षितगढ मेरठ और अमित उर्फ अंकित मावी पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ हैं।

अपराधियों से ये हुआ बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल एन्ड्राइड अभियुक्त विजयपाल का ,एक मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स, 10 कील लोहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना परीक्षितगढ़ के प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा , उ0नि0 राजेंद्र प्रसाद, है0का0 दिनेश तेवतिया थाना परीक्षितगढ़, व का0 कपिल भाटी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News