Meerut News: कोतवाली पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र बरामद

Meerut News: आज चेकिंग के दौरान अवैध बने अब बने हथियारों के साथ शातिर बदमाश परवेज उर्फ फर्रू को गिरफ्तार किया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-10-23 20:32 IST

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान अवैध बने अब बने हथियारों के साथ शातिर बदमाश परवेज उर्फ फर्रू को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौराने एक व्यक्ति जिसका नाम परवेज उर्फ फर्रू(38) पुत्र खलील निवासी मौहल्ला सराय बहलीम सब्जी वाली गली थाना कोतवाली मेरठ को एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व 4 मैगजीन पिस्टल अर्द्ध निर्मित, दो रिवाल्वर की लकड़ी की चाप एवं चार लोहे की चाप व एक पिस्टल की मैगजीन की स्प्रिंग के साथ गहलोत रोड तिराहे से खैर नगर चौराहे को जाने वाले रोड की तरफ से गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्त परवेज उपरोक्त ने यह सामान कल यानी 22 अक्टूबर की दोपहर में मौ0 असलम पुत्र मौ0 सरीफ सैफी निवासी गांव फतेउल्लापुर थाना लोहियानगर मेरठ से लेना बताया। जिसे थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा कल रात्रि में शस्त्र फैक्ट्री चलाने के अभियोग में मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 151/2024 धारा 3/5/7/25(1)(A)/25(1)(AA) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएँ कारित की गयी है तथा अवैध असलहों / पिस्टल आदि को बनाने एवं उनकी सप्लाई करने के सम्बन्ध में विभिन्न थानों में मुकदमें पंजीकृत है व कई मुकदमों में वांछित भी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार कर रहे थे।

Tags:    

Similar News