Meerut: मेरठ DM ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद, बोले- महापुरुषों के जीवन से लें प्रेरणा, निष्ठा-लगन से करें काम

Meerut News: मेरठ के जिलाधिकारी ने कहा, 'भारत में अनेक महापुरुष हुए, जिनका पूरा जीवन राष्ट्र व समाज को समर्पित था। सरदार वल्लभ भाई पटेल उन्हीं में से एक थे। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपना काम पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन से करना चाहिए।';

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-31 16:21 IST

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा शपथ दिलाते हुए (Social media)

Meerut News: आज़ाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश आज उन्हें नमन कर रहा है। मेरठ में भी उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' व 'राष्ट्रीय संकल्प दिवस' की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारीगण ने भी पुष्प अर्पित किए।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा (IAS Deepak Meena) ने कहा, 'भारत में अनेक महापुरुष हुए, जिनका पूरा जीवन राष्ट्र व समाज को समर्पित था। सरदार वल्लभ भाई पटेल उन्हीं में से एक थे। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपना काम पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन से करना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।'

'मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं...' 

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवायी। उन्होंने कहा, 'मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं, कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।'

राष्ट्रीय संकल्प दिवस की भी दिलाई शपथ 

जिलाधिकारी ने 'राष्ट्रीय संकल्प दिवस' की शपथ भी दिलाई। जिसके तहत कहा, 'हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैं। निष्ठापूर्वक संकल्प लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने का भी संकल्प लेते हैं'।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News