Meerut: सपा MLA अतुल प्रधान-IMA की लड़ाई हुई तेज, सदन से सड़क तक पहुंची रार
Meerut News: अतुल प्रधान के समर्थन में आए अधिवक्ताओं ने एक सभा कर कहा कि, 'न्यूटिमा हॉस्पिटल में मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं को उपलब्ध कराने के लिये प्राइवेट चिकित्सको द्वारा मनमानी की जा रही है।';
Meerut News: सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान (SP MLA Atul Pradhan) ने यूपी विधानसभा में निजी अस्पतालों में महंगे इलाज और जांच के साथ ही मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता का मामला उठाया। इसके बाद, गुरुवार (30 नवंबर) को समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा अतुल प्रधान के समर्थन में और इस घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
वहीं, दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अर्धनग्न होकर विधायक अतुल प्रधान के समर्थन और न्यूटिमा अस्पताल के खिलाफ कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
IMA-अतुल प्रधान के बीच रार और बढ़ी
इस तरह न्यूटिमा मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान और आईएमए के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में जिस तरह भाजपा चिकित्सकों के पक्ष में खड़ी है, उससे दोनों पक्षों के बीच लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज होने की आशंका जताई जा रही है। गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हास्पिटल के मामले को सपा विधायक निजी अस्पतालों की लूट खसोट से जोड़कर अपनी लड़ाई के प्रति आम जनता की हमदर्दी हासिल करने समर्थन की कोशिश में जुटे हैं।
'हमें आम जनता की फिक्र करनी चाहिए'
वहीं, आईएमए जो कि स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल प्रशासन के पक्ष में खड़ा है भी आम जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगा है। आईएमए के डा.संदीप जैन ने कहा कि, 'न्यूटिमा और सपा विधायक की खींचतान से मरीज परेशान हो रहे हैं, जो कि होना नहीं चाहिए। हमें आम जनता की फिक्र करनी चाहिए।'
अधिवक्ता सभा में रोष
दूसरी तरफ, अतुल प्रधान के समर्थन में आए अधिवक्ताओं ने आज एक सभा कर कहा कि, 'न्यूटिमा हॉस्पिटल में मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं को उपलब्ध कराने के लिये प्राइवेट चिकित्सको द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे गरीब जनता को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे आवश्यक सुविधाओं से भी जनसामान्य को वंचित होना पड़ रहा है। अधिवक्ता सभा में रोष की भावना है।' इस दौरान रजीत सिंह यादव, चौ. विजय सिंह, सुंदर यादव, वसीम राहुल, आदिल सिराज, अनिल वर्मा, नदीम त्यागी, जबरदीन अंसारी आदि मौजूद रहे।