Meerut News: मेरठ मेडिकल कालेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर, सपा विधायक ने किया कर्मचारियों का समर्थन

Meerut News: मेडिकल अस्पताल में जीत एचआर और जीत सिक्योरिटीज कंपनी से 850 कर्मचारी संविदा पर रखे गए हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि हमें पिछले दो माह का वेतन नहीं मिला है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-27 15:20 IST

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के गुरुवार को अचानक हड़ताल पर चले जाने से मेडिकल अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई। हालांकि व्यवस्था बनाने के लिए स्थायी स्टाफ और मेडिकल स्टूडेंट्स को लगाया गया है। लेकिन,इनकी संख्या कम होने के कारण सफलता नहीं मिली।

हड़ताली कर्मचारी दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। उनका कहना है कि वेतन नहीं तो काम नहीं। उधर,मेडिकल प्रशासन हड़ताली कर्मचारियों को मनाने के प्रयास में जुटा है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि संबंधित कंपनी से कहकर अक्तूबर के वेतन का भुगतान करा दिया है। बाकी नवंबर-दिसंबर के वेतन का भुगतान भी जल्द हो जाएगा। इस बीच सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान का साथ भी हड़ताली कर्मचारियों को मिल गया है। मेडिकल पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने कर्मचारियों से काम करवा रही कंपनी का टेंडर निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि जो कंपनी वेतन नहीं दे सकती, ऐसी कंपनी का टेंडर तत्काल निरस्त कर दिया जाना चाहिए। अतुल ने प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता से भी बात कर कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग की।

वहीं सूत्रों के अऩुसार मेडिकल अस्पताल में जीत एचआर और जीत सिक्योरिटीज कंपनी से 850 कर्मचारी संविदा पर रखे गए हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि हमें पिछले दो माह का वेतन नहीं मिला है। ऐसे में बिना वेतन हम काम नहीं कर सकते हैं। हड़ताल कर्मचारियों ने जिनमें नर्स, वार्ड बॉय और टेक्नीशियन आदि शामिल हैं ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और हंगामा भी किया। कर्मचारियों का कहना है उन्हें कई कई माह वेतन भुगतान नहीं होता। वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक वृद्धि नहीं हुई। अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने के लिए ।मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन के दौरान रील बनाकर उसे वायरल भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News