Meerut News: 'मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया', साथ मरने की खाई कसम, प्रेमी की मौत और प्रेमिका पहुंची अस्पताल
Meerut News: मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र में परिजनों के प्रेम विवाह के लिए तैयार न होने के कारण प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। आज युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग करने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद युवती ने प्रेमी को बुलाया और फिर प्रेमी युगल ने थाना लोहिया नगर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया।;
Meerut News: मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र में परिजनों के प्रेम विवाह के लिए तैयार न होने के कारण प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। आज युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग करने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद युवती ने प्रेमी को बुलाया और फिर प्रेमी युगल ने थाना लोहिया नगर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के इस कदम से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान युवक की बात हो गई। युवती की हालत समाचार लिखे जाने समय तक गंभीर बनी हुई है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम शिवांक (25) है । शिवांक का पड़ोस के एक गांव की 23 वर्षीय एक युवती के साथ पिछले करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन घर वाले राजी नहीं थे। युवती के परिजनों ने कस्बा खरखौदा निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक युवक से शादी तय कर दी थी। तीन दिन बाद युवती की शादी होनी थी और आज हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग करने के बहाने घर से निकली थी इसके बाद युवती ने फोन करके प्रेमी को भी बुला लिया। जिसके बाद दोनों ने लोहियानगर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के पास जाकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक ने एक परिचित को फोन करके कहा कि हमारी शादी नहीं हो जाएगी, इसलिए हम जान दे रहे हैं। दोनों कार में गंभीर हालत में मिले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवती की हालत गंभीर है।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अभी तक घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि युवती एक मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर काम करती है। जबकि युवक की हार्डवेयर की दुकान है।